मुंबई: आज के दौर में, जहाँ महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं, वहीं उन्हें लेकर कुछ पुरानी धारणाएँ अब भी समाज में बनी हुई हैं। दुःखी करने वाली बात यह है कि आज भी बाहरी सुंदरता से व्यक्ति की काबिलियत की बराबरी की जाती है। इन्हीं गहरी जड़ों से जुड़ी सोच को चुनौती देने और आत्मसम्मान व पहचान की एक नई परिभाषा गढ़ने के लिए शेमारू उमंग और स्टोरी स्क्वायर प्रोडक्शंस लेकर आ रहे हैं ‘जमुनीया’।
यह एक ऐसा शो है, जो उन लोगों की जद्दोजहद को दर्शाता है, जिन्हें उनके रूप-रंग के आधार पर आँका जाता है। 3 मार्च, 2025 से हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे प्रसारित हो रहे इस शो में दर्शकों को प्रेरित करने वाली कहानी देखने को मिलेगी।
इस शो में अलेया घोष (जमुनीया) और रजत वर्मा (रतन व्यास) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे, साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी और वरिष्ठ अभिनेत्री मीना मीर भी अहम् भूमिकाओं में होंगी। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी एक युवा लड़की, जमुनीया की है, जिसे उसके साँवले रंग के कारण समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
जैसे जामुन फल बाहर से गहरे रंग का होता है, लेकिन अंदर से स्वाद और गुणों से भरपूर होता है, वैसे ही जमुनीया की असली पहचान उसकी सुंदरता से नहीं, बल्कि उसकी हिम्मत, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से है। यह शो दिखाएगा कि समाज के पारंपरिक सौंदर्य मानकों का किसी की अपनी पहचान और उसके वजूद पर क्या प्रभाव पड़ता है।
शो में जमुनीया का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री अलेया घोष ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बातचीत करते हुए कहा, “जमुनीया की कहानी उन अनगिनत लड़कियों से जुड़ी हुई है, जिन्हें सिर्फ उनके रूप-रंग के कारण कम आँका जाता है। लेकिन जमुनीया मजबूत है, दृढ़ इच्छाशक्ति वाली है और समाज में अपना वजूद खुद बनाना चाहती है। उसे किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं, वह अपनी ताकत को पहचानती है और निडर होकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर है। एक कलाकार के रूप में, इतने सशक्त किरदार को निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।
मैं उम्मीद करती हूँ कि जमुनीया की यात्रा उन सभी लड़कियों को प्रेरित करेगी, जो समाज की इस सोच से जूझ रही हैं। यदि यह कहानी किसी एक लड़की को भी आत्मविश्वास दे सके या किसी एक व्यक्ति की सोच को भी बदल सके, तो यह हमारी सबसे बड़ी जीत होगी। सुंदरता रंग में नहीं, बल्कि साहस, संकल्प और संघर्ष से ऊपर उठने की शक्ति में होती है। मैं दर्शकों को जमुनिया की इस यात्रा का हिस्सा बनते हुए देखने के लिए उत्साहित हूँ, जहाँ वह इस बात को साबित करती है।”
रतन व्यास का किरदार निभाने वाले अभिनेता रजत वर्मा ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, “रतन कोई आदर्श हीरो नहीं है, बल्कि वह हमारे समाज में गहराई से जड़ें जमा चुकी सोच का प्रतिबिंब है। वह एक ऐसी सोच के साथ बड़ा हुआ है, जहाँ खूबसूरती को सिर्फ बाहरी रंग-रूप से जोड़ा जाता है। व्यक्तिगत रूप से, मैं इन धारणाओं को नहीं मानता, लेकिन एक अभिनेता और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, मुझे लगता है कि ऐसे किरदारों को जीवंत करना बहुत जरूरी है।
रतन की कहानी परिवारों को यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि कैसे ये मान्यताएँ पीढ़ी-दर-पीढ़ी घर के बेटों को सिखाई जाती हैं। ‘जमुनीया’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि सोच बदलने की एक पहल है और मैं इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूँ।”
अपनी दमदार कहानी, बेहतरीन अभिनय और समाज को जागरूक करने वाले संदेश के साथ ‘जमुनीया’ उन गहरी जमी धारणाओं को चुनौती देने के लिए तैयार है, जो आज भी सुंदरता को महज़ त्वचा के रंग से जोड़कर देखती है। यह शो एक सशक्त संदेश देता है कि किसी व्यक्ति की कीमत उसके चरित्र, मूल्यों और कर्मों से तय होती है, न कि उसके रंग-रूप से।
तो तैयार हो जाइए जमुनीया की इस प्रेरणादायक यात्रा से जुड़ने के लिए और देखें ‘जमुनीया’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!
-up18News
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025