colonel ck singh

1971 के भारत-पाक युद्ध में Nagi battle में आगरा के कर्नल सीके सिंह ने दिखाया था जौहर, 13 बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

REGIONAL

आधुनिक हथियार नहीं थे फिर भी गंगानगर में घुसी पाकिस्तानी सेना को मार भगाया था

Live Story Time

 Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. 4 Para (SF) के पूर्व सैनिकों (veterans) ने आगरा कैंट में सैंड द्यून डे – नागी बैटल (Sand Dune Day- Nagi battle) मनाया। आगरा में रह रहे veterans सैनिकों और उनके परिवार के लोग शामिल हुए ।

भारत-पाकिस्तान के मध्य हुए 1971 के युद्ध के दौरान नागी की लड़ाई में शामिल हुए कर्नल सी के सिंह ने सभी की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

battle of nagi agra
battle of nagi का आगरा में बना स्मारक।

4 Para SF ने 28 December 1971 को राजस्थान के गंगानगर के नागी इलाक़े में घुसे पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था। इस लड़ाई में सेना के 3 अधिकारियों समेत 17 ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के रक्षा के लिए दी।

इस लड़ाई में भाग लेने वाले कर्नल सीके सिंह ने बताया कि 52th sand dune day  4 Para ( SF) पलटन के जौहर एवं राष्ट्रभक्ति का ज्वलंत उदाहरण हमारे जांबाज अधिकारी, कनिष्ठ अधिकारी एवं बहादुर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान देकर इस मिशन को अंजाम दिया। हम कृतज्ञ हैं उन वीर बलिदानियों के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व देकर यह मुकाम हासिल किया।

nagi battle
nagi battle के शहीद सैनिक अधिकारी।

कर्नल सीके सिंह ने बताया युद्ध के समय वह प्लाटून कमांडर थे। आधुनिक हथियार न होते हुए भी हमने युद्ध जीता था, लेकिन दुख भी था कि अपने कुछ साथी खो दिए थे। आज साथियों को याद करने का दिन है। उनकी देशभक्ति पर आज पूरा देश गर्व करता है।

battle of nagi
नागी बैटल की पूरी कहानी।

कैप्टन आलम सिंह रावत, सूबेदार मेजर दयाल सिंह, सूबेदार मेजर राम बहादुर राना, हरि प्रसाद, नारायण सिंह समेत अन्य सैनिक व उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh