गोरखपुर को 250 करोड़ की सौगात देकर बोले CM योगी- विकास देख घबराई परिवारवादी ताकतें, अब पीछे नहीं मुड़ेगा यूपी

REGIONAL

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बरगदवा–नकहा रेल उपरिगामी सेतु (आरओबी) और खजांची चार लेन फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से बनी इन परियोजनाओं को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने गोरखपुरवासियों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।

“अब गोरखपुर की पहचान बदली”

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोरखपुर की पहचान माफिया, मच्छर और इंसेफेलाइटिस से नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास सड़कों, एम्स, उर्वरक कारखाने, मेडिकल कॉलेज, आयुष विश्वविद्यालय, गीडा में नए निवेश और पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे से होती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को विकास की नई दिशा दी है।

युवाओं को रोजगार, निवेश को बढ़ावा

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने एक ओर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं, वहीं दूसरी ओर निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाकर प्रदेश में “निवेश की बहार” लाई है। उन्होंने कहा कि जब मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रभावी स्किलिंग होती है, तभी निवेश आता है और युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में आतंक, भय, उपद्रव और अराजकता का माहौल था। न बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी। उन्होंने आरोप लगाया कि जाति और परिवार की राजनीति करने वालों ने प्रदेश की पहचान को संकट में डाल दिया था।

“विकास से घबराई परिवारवादी ताकतें”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे परिवारवादी और जातिवादी मानसिकता के लोग बेचैन हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विकास की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सीएम योगी ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश अब पीछे मुड़ने वाला नहीं है और विकास, निवेश व रोजगार के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh