SP singh baghel

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा- आगरा डिफेंस कॉरिडोर की जरूरत, सबकुछ ऑनलाइन, एमओयू साइन करें, उद्यमियों के साथ सरकार

BUSINESS

तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में शुरू, पुरातन, वर्तमान और भविष्य पर चिंतन

शहर के औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों ने किया है संयुक्त प्रयास, 20 प्रमुख उद्योगों के विकास पर चर्चा

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश विभिन्न उद्योगों का हब बनने की ओर है। जिन जिलों में दिन ढलने से पहले ही दुकानों के शटर गिर जाते थे आज वहां भी बाहर के निवेशक उद्योग लगा रहे हैं। संभावनाएं बढ़ रही हैं, उद्योग और व्यापार को पूरा अवसर मिल सके इसलिए जैसे ही उद्योग स्थापित करने का विचार बनाएं, तो तत्काल एमओयू साइन कर दें। सरकार की योजना का लाभ स्वयं चलकर आपके पास आएगा। आगरा के औद्योगिक एवं व्यापार जगत से जुड़े लोगों को ये सुझाव दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहाकार आइएएस अवनीश अवस्थी ने। अवसर था इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के उद्घाटन का।

16 जून 2023, दिन शुक्रवार को जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर पर कॉन्क्लेव (भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन) की शुरुआत हुई। विशिष्ट अतिथि अवनीश अवस्थी (मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश), केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, श्याम जाजू (चैयरमेन समिट इंडिया लि. एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री शेर सिंह (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर गेल इंडिया), उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा राज्य मंत्री), डॉ. आरके भारती (ज्वाइंट डायरेक्टर एमएसएमई), मयूर माहेश्वरी (सीईओ यूपीसीडा), महेश वर्मा (सेकेट्री जनरल समिट इंडिया), ऑर्गेनाइजिंग चैयरमेन पूरन डावर, को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन राजेश गोयल, आर्गेनाइजिंग कमेटी के सचिव एवं पर्यावरणविद् उमेश शर्मा, प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल (प्रदेश सचिव लघु उद्यो भारती एवं प्रबंध निदेशक रावी इवेंट), प्रोग्राम मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमेन भुवेश अग्रवाल, सुरेश चंद्र गर्ग, जस्टिस लोकपाल सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

आयोजन के पहले सत्र को संबोधित करते हुए अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि 33 लाख करोड़ के निवेश के लिए प्रदेश में एमओयू हो चुके हैं, जिनकी ग्राउंड सेरेमनी अगस्त-सितंबर में होगी। उन्होंने आगरा के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि राजस्व संबंधी समस्याओं को वो व्यक्तिगत रूप से सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास उद्योग लगाएं। वहां जमीनों का अधिग्रहण भविष्य में लाभ देगा। मेरठ प्रयागराज एक्सप्रेस वे के पास भी निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर एमओयू दाखिल कर सकते हैं। कहा कि आगरा डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रयास तेज होंगे।

sp singh baghel agra
मंचासीन अतिथि।

श्याम जाजू (चैयरमेन समिट इंडिया लि. एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। मेक इन इंडिया के अन्तर्गत रोजगार के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगी है। आज चीन से अधिक आर्थिक ग्रोथ रेट हो चुकी है। कोरोना काल में भी देश की अर्थव्यवस्था चरमराई नहीं।

केंद्रीय मंत्री बोले, उद्योगों से हटे रोक

केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा दो एक्सप्रेस वे से जुड़ा है फिर भी हमारा शहर बीमार है। विभिन्न रोकों के कारण यहां का उद्योग जगत विकास नहीं कर पा रहा। उद्योगों को श्रेणियों से हटाकर उन्हें विकसित होने दिया जाए। औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को नियमों की जानकारी दें। पालन करवाएं लेकिन रोक न लगाएं। उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाबा के बुलडोजर से शांति आयी है।

उ.प्र. लघु उद्योग निगम लि. के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा राज्य मंत्री) ने आगरा की बड़ी उपलब्धि फ्लैटेड इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर 48 बुकिंग हो चुकी हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि उद्योगों को गृहकर में छूट मिले साथ ही इंडस्ट्री में किसी तरह की दुर्घटना होती है तो मुकदमा सीधे 304 में दर्ज न किया जाए। पहले जांच हो उसके बाद मुकदमा दर्ज हो।

कोऑर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोदन दिया। आगरा के औद्योगिक विकास में आयोजन के महत्व को बताया।

प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल ने तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा रखते हुए कहा कि 20 से अधिक उद्योगों पर चिंतन किया जा रहा है। अयोजन में दो दर्जन से अधिक शहर की व्यापारी और औद्योगिक संस्थानों का आयोजन संयुक्त प्रयास है।

प्रोग्राम मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमेन भुवेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समीक्षा ऑर्गेनाइजिंग चैयरमेन पूरन डावर ने की। उन्होंने कहा कि पहले उद्योगपति आगरा से पलायन की सोचते थे लेकिन अब यहां बाहर से निवेशक आ रहे हैं।

industrialist
उपस्थित महानुभाव

फूड इंडस्ट्री से जुड़े राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) ने कहा कि एक ओर सरकार आटा− दलिया निश्शुल्क वितरित करता है और दूसरी ओर पांच प्रतिशत जीएसटी लगी है। इस विरोधाभास को खत्म किया जाए। आगरा में धान मिल की अच्छी संभावना है। सिकंदरा फैक्ट्री आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याएं रखीं। सौर उर्जा योजना विरोधाभासी है। इसका समाधान आवश्यक है। पूरन डावर ने इंडस्ट्री के लिए गैस की समस्या को रखा। मानक तय कर सब्सिडी देने की मांग रखी। उद्योग लगाने के लिए जमीन की उपलब्धता की समस्या भी रखी गयी। वरिष्ठ अधिवक्ता और पर्यावरणविद केसी जैन ने सुझाव दिया कि व्यक्तिगत निवेश के रास्ते यदि खुलेंगे तो उद्योग बढ़ेंगे।

इनका किया गया सम्मान

क्रेडाई के अध्यक्ष शोभित गोयल, तपन ग्रुप के डायरेक्टर सुरेश चंद्र गर्ग, सीए उमेश शर्मा को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन प्रसिद्ध टीवी एंकर गरिमा सिंह और दूसरे सत्र का संचालन सीए नीतेश ने किया।

दूसरे सत्र में इन्होंने रखीं समस्याएं

दूसरे सत्र में डीजी फायर कार्यालय से आए प्रमोद शर्मा ने फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। राम मोहन कपूर ने आटोमोबाइल इंडस्ट्री की संभावनाएं बतायीं। दूसरे सत्र में एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग एंड कोल्ड चैन, वियरहाउस, पॉलीमर प्रोसेसिंग, पावर सेक्टर, फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग आटोमोबाइल, रियल एस्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योगों की समस्याएं रखी गयीं।

शनिवार को ये रहेगा विशेष

आयोजन के दूसरे दिन पहले सत्र का उद्घाटन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं महानिदेशक पर्यटन मुकेश मेश्राम करेंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक भगवान सिंह कुशवाह करेंगे। फुटवियर इंडस्ट्री, सर्राफा, गारमेंट एंड टैक्सटाइल इंडस्ट्री, हैंडीक्राफ्ट एंड स्टोनक्राफ्ट, दरी, कारपेट इंडस्ट्री, प्रिंटिंग पब्लिकेशन एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी समस्या, समाधान और विकास पर चिंतन किया जाएगा।

ये रहे आयोजन में उपस्थित

नीतेश गर्ग, विजय गुप्ता, संदेश जैन, सीताराम अग्रवाल, योगेश जिंदल, मुकेश अग्रवाल, इंजीनियर उमेश शर्मा, संजीव अग्रवाल, राजीव सक्सेना, रिषी बंसल, अनुज अशोक, प्रहलाद अग्रवाल, नवीन गौतम आदि उपस्थित रहे।

इन संस्थाओं का है आयोजन में सहयोग

रावी इवेंट, सम्मिट इंडिया, नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, एफमेक, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, क्रेडाई, फेडरेशन ऑफ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, आगरा रेडिमेड गारमेंट संगठन, आगरा ब्रश इंडस्ट्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसिएशन, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, आगरा व्यापार मंडल, आगरा सराफा एसोसिएशन, आईसीएआई आगरा चैप्टर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर, आगरा टूरिज्म गिल्ड,  एसोचैम, हैंडिक्राफ्ट एक्सपोर्टस एसोसिएशन, चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आगरा स्वीट मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन आदि ।

आगरा की ये प्रमुख इंडस्ट्री हो रहीं शामिल

लेदर एंड फुटवियर

टूरिज्म होटल एंड एलाइड सर्विस

एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री

सिल्वर एंड गोल्ड आर्नामेंट मैन्युफेक्चर

आर्टिफिशियल ज्वैलरी मैन्युफेक्चर

गारमेंट एंड टैक्सटाइल

हैंडीक्राफ्ट एंड स्टोनक्राफ्ट इंडस्ट्री

फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्री

कोल्ड चेन एंड वेयरहाउस सेक्टर

ब्रश इंडस्ट्री

दरी एंड कारपेट इंडस्ट्री

प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन इंडस्ट्री

मेडिकल इक्यूपमेंट्स, हॉस्पिटल्स, ड्रग सेक्टर

पावर सेक्टर, फर्नीचर

पॉलिमेर प्रोसेसिंग

आटोमोबाइल्स एंड आटोपार्ट्स मैन्युफेक्चर

पैकेजिंग इंडस्ट्री

इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट इंडस्ट्री

Dr. Bhanu Pratap Singh