आगरा: एक करोड़ 36 लाख लेकर फरार होने वाले कर्मचारी का सीसीटीवी आया सामने, पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी – Up18 News

आगरा: एक करोड़ 36 लाख लेकर फरार होने वाले कर्मचारी का सीसीटीवी आया सामने, पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी

REGIONAL

 

आगरा: ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी ने एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया है जिससे कंपनी के अधिकारियों के तो होश उड़े ही हैं वही पुलिस भी खासा परेशान हैं कंपनी का यह कर्मचारी एक करोड़ 36 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। यह पैसा विभिन्न कंपनियों का था जिसे साईं की तकिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक में जमा करना था। कर्मचारी के पैसे लेकर फरार हो जाने की सूचना मिलने के बाद अब ब्रिक्स कंपनी के अधिकारियों ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाना रकाबगंज में तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।

आरोपी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने:-

कंपनी द्वारा पुलिस को इस संबंध में घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस भी हरकत में आए मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज उठाए 1 सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया यह सीसीटीवी कैमरा बेसमेंट में लगा हुआ था जहां पर कैश जमा करने के लिए आई गाड़ी को खड़ा किया गया था।सुरक्षाकर्मी विवेक को बैंक परिसर के बेसमेंट में छोड़कर वहां से चले गए। इधर विवेक ने यह पैसे जमा नहीं किए बल्कि फरार हो गया। विवेक के नाम लौटने पर जब सुरक्षाकर्मियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि बैंक में तो कैश जमा ही नहीं किया है और विवेक जी गाड़ी से गायब हो चुका है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा। इस पर सीसीटीवी कैमरे देखे तो विवेक बैंक के बक्सों में से पैसे निकाल कर अपने बैग में रखता हुआ दिखाई दिया है और मोटरसाइकिल पर बेसमेंट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद वह साईं की तकिया चौराहे पर भी नजर आया और कलेक्ट्रेट की ओर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ।

कंपनी के अधिकारियों ने दर्ज कराया है मुकदमा:-

सिकंदरा में ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। वहां पर विवेक कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सुलतानपुरा सदर काम करते हैं। मैनेजर शिवपाल यादव का कहना है कि मंगलवार को दोपहर में एक बजे विवेक गाड़ी से सुरक्षाकर्मियों के साथ एक करोड़ 36 लाख रुपए रकाबगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए गए थे लेकिन कर्मचारी ने पैसा जमा नहीं कराया बल्कि उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। सीसीटीवी देखें तो कर्मचारी रुपए चुरा कर फरार होता हुआ दिखाई दिया इस पर थाना रकाबगंज में तहरीर देकर आरोपी कर्मचारी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उसकी धरपकड़ में जुटी हुई है।

ब्रिक्स बड़ी कंपनियों से पैसा एकत्रित कर उनका पैसा बैंक में जमा करने का करती है काम:-

जानकारी के मुताबिक ब्रिक्स कंपनी टॉरेंट सहित कई बड़ी कंपनियों का पैसा एकत्रित कर उनका पैसा सुरक्षित तरीके से बैंक में जमा करने का काम करती है। विवेक उनके यहां लगभग 3 साल से काम कर रहा था और भरोसेमंद कर्मचारी था लेकिन पहली बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh