- शिक्षा विभाग के अधिकारियों में बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग के आगरा जनपद के हालातों को देखकर लग रहा है कि फर्जी शिक्षकों पर विभागीय अधिकारी मेहरबान हैं। जिस फर्जी शिक्षक के खिलाफ जांचोपरांत उसके फर्जी होने की पुष्टि हो चुकी है, इसके बावजूद उसके बर्खास्तगी में हीलाहवाली लगातार हो रही है।
आपको बता दें कि कागारौल कस्बा निवासी अब्दुल रज्जाक द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी जन्मतिथि में हेरफेर कर फर्जी तरीके से विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी हासिल कर ली थी। 2018 में नौकरी हासिल कर अब्दुल रज्जाक लगातार पांच साल तक विभाग की आंखों में धूल झोंकता रहा, लेकिन विभागीय सत्यापनों में उसका गड़बड़झाला पकड़ में नहीं आ सका।
किरावली कस्बा निवासी बहाबुद्दीन कुरैशी द्वारा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ दी गयी शिकायत के बाद इस खेल का भंडाफोड़ हुआ। जमील कुरैशी की लगातार पैरवी के बाद विभाग की आखिरकार उसके निलंबन के लिए मजबूर होना पड़ा।
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025
- Dental Park Empanelled Under CGHS: Ghaziabad’s Leading Dental Centre Joins Central Government Health Scheme - April 23, 2025