- शिक्षा विभाग के अधिकारियों में बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग के आगरा जनपद के हालातों को देखकर लग रहा है कि फर्जी शिक्षकों पर विभागीय अधिकारी मेहरबान हैं। जिस फर्जी शिक्षक के खिलाफ जांचोपरांत उसके फर्जी होने की पुष्टि हो चुकी है, इसके बावजूद उसके बर्खास्तगी में हीलाहवाली लगातार हो रही है।
आपको बता दें कि कागारौल कस्बा निवासी अब्दुल रज्जाक द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी जन्मतिथि में हेरफेर कर फर्जी तरीके से विभाग में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी हासिल कर ली थी। 2018 में नौकरी हासिल कर अब्दुल रज्जाक लगातार पांच साल तक विभाग की आंखों में धूल झोंकता रहा, लेकिन विभागीय सत्यापनों में उसका गड़बड़झाला पकड़ में नहीं आ सका।
किरावली कस्बा निवासी बहाबुद्दीन कुरैशी द्वारा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ दी गयी शिकायत के बाद इस खेल का भंडाफोड़ हुआ। जमील कुरैशी की लगातार पैरवी के बाद विभाग की आखिरकार उसके निलंबन के लिए मजबूर होना पड़ा।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026