मृतकों के फाइल फोटो

सडक हादसे में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

Crime REGIONAL

छात्र के साथ बाइक पर बैठे साथी युवक की भी हुई मौत, गांव में नहीं सुलगे चूल्हे

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा ग्वालियर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के बाद पुल पर शानिवार शाम को एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र तथा बाइक पर पीछे बैठे साथी युवक की मौत हो गई। चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सी ओ अछनेरा ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये है मामला
थाना सैंया के गांव सिकंदरपुर निवासी आशु 17 वर्ष पुत्र गब्बर सिंह बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है। शानिवार को वह सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा में परीक्षा देने गया था। उसके साथ में गांव का प्रमोद 20 वर्ष पुत्र मुंशी लाल भी था। शाम साढ़े चार बजे आशु अपनी बाइक से परीक्षा देकर घर लौट रहा था। तभी आगरा ग्वालियर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के बाद पुल पर पीछे से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में छात्र आंशु व प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया।

गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

आगरा ग्वाालियर हाईवे पर गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
आगरा ग्वाालियर हाईवे पर गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड लग गई। गांव से भी काफी संख्या में महिलाएं तथा पुरूष हाईवे पर आ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे की सूचना पर सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही व एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह पहुंच गए। पुलिस के अधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीणों ने शाम छह बजे जाम को खोला। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहा। जाम में फंसने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गांव में फैला मातम
वहीं गांव के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होंने से पूरे गांव में मातम फैल गया है। गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं सुलगा है। आशु व प्रमोद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवा दिया है। स्थिति सामान्य बनी हुई है।