हरियाणा के नूंह में “अवैध निर्माणों” के खिलाफ स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. रविवार को प्रशासन ने सहारा फैमिली रेस्टोरेंट पर ढहा दिया. प्रशासन का कहना है कि इस बिल्डिंग से सोमवार के दिन धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी की गई थी.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डिस्ट्रिक्ट प्लानर विनेश कुमार ने कहा, “यह इमारत पूरी तरह से अनधिकृत थी और इसे सरकार और विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था. आज ये कार्रवाई की जा रही है. यह एक होटल कम रेस्तरां है और पूरी तरह से अनधिकृत है. यहां से यात्रा पर गुंडों ने पथराव किया था इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है.”
शनिवार 5 अगस्त को स्थानीय प्रशासन ने नल्हड़ शिव मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के बाहर दुकानों पर बुलडोजर चलाया था.
प्रशासन के मुताबिक वहां मौजूद 45 से ज्यादा पक्की अवैध दुकानों को गिराया गया. वहीं शुक्रवार को नूंह के तावडू में भी यह कार्रवाई देखने को मिली थी.
सोमवार 31 जुलाई को नूंह के शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर के लिए मेवात बृजमंडल यात्रा निकली थी. यात्रा जैसे ही मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ी, पत्थरबाज़ी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह आगजनी में बदल गई. हिंसा में छह लोगों की मौत हुई है जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
हरियाणा पुलिस के मुताबिक शनिवार 5 अगस्त तक राज्य में करीब 104 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिसमें करीब 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 83 लोगों को एहतियातन हिरासत में रखा गया है.
आठ अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट
हरियाणा में नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था. राज्य सरकार का कहना है कि यह पाबंदी आठ अगस्त तक जारी रहेगी.
सरकारी आदेश के मुताबिक “नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है.” वहीं दूसरी तरफ हिंसा के अभियुक्तों की धर-पकड़ जारी है.
- ऑपरेशन सिंदूर: यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश - May 9, 2025
- Agra News: जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने लहराया तिरंगा, लगाए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे - May 9, 2025
- Agra News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पंचवटी परिवार का जयघोष, भारत माता के चरणों में की प्रार्थना - May 9, 2025