bhanu mahajan

भानु महाजन ने 200 जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री, 23 को रक्तदान शिविर

HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. एमडीएन स्कूल के सामने वासु जैन मंदिर मोतीकटरा पर 200 राशन किट (खाद सामग्री) का वितरण भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, यूथ आगरा संयोजक विपुल जैन व विमल जैन द्वारा किया गया।

क्या कहा भानु महाजन ने

भानु महाजन ने बताया कि कोरोना के चलते आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट है। इसे देखते हुए यूथ आगरा द्वारा राशन किट वितरण का कार्यक्रम किया गया है। यूथ आगरा ने यह सराहनीय कार्य किया है। समाजसेवी संस्थएं अपने-अपने क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन पहुंचाने का कार्य करें।

फालतू घर से बाहर न निकलें

सभी से फालतू घर से बाहर न निकलने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आदत डालने का आग्रह कहा गया। इस मौके पर मंत्री राजीव लवानिया, ऋषि अग्रवाल बॉबी (लाले), मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह धाकड़, पिंकी सक्सेना, राजीव कुशवाह, शिवा सोनी, बंटू माहौर आदि मौजूद रहे।

भाजपा का रक्तदान शिविर 23 को

इस बीच एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी की जानकारी मिलने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने प्रभारी डॉ. नीतू चौहान से संपर्क किया। तय किया गया 23 मई को भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओ द्वारा ब्लड डॉनेशन कैम्प एसएन मेडिकल कॉलेज में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जायेगा। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे रक्तदान करें।