Sushil chandra gupta

8 अगस्त को सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे लेकिन आएंगे शिक्षक और कर्मचारी, करेंगे जोरदार धरना प्रदर्शन, पढ़िए पूरी जानकारी

Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई अप्रत्याशित घटना से सभी स्तब्ध हैं परंतु प्रशासन द्वारा बिना किसी जाँच के विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी के विरोध में *दिनांक 8 अगस्त, 2023* को अप्सा से संबद्ध आगरा के समस्त निजी विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे प्रशासन द्वारा इस प्रकरण की सही व निष्पक्ष जाँच की जाए।

इस संदर्भ में अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता द्वारा समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया है । उन्होंने यह आशा व्यक्त की है कि सभी विद्यालय उन निर्देशों का पालन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निजी स्कूलों में शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षकों की भावनाओं को सम्मान देना है, जिनमें इस घटना के बाद से भय बैठ गया है। साथ ही उनके अंदर अपनी नौकरी के प्रति अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।

विरोध प्रदर्शन के कुछ मुख्य बिंदु 

1. सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय बंद रहेगा। इससे संबंधित सूचना सभी अभिभावकों को भेजी जाएगी।

2. कोई ऑनलाइन कक्षा भी नहीं होगी।

3. स्कूल के सभी प्रशासक, शिक्षक वर्ग, कार्यालय के सदस्य, सहायक कर्मचारी प्रातः 9.00 बजे विद्यालय में उपस्थित होंगे।

4. विद्यालय के सभी प्रशासक तथा शिक्षक सीधे हाथ की बाजू पर काला बैंड (पट्टी) पहनेंगे l 2 इंच चौड़े काले बैंड की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा की जाएगी।

5. विद्यालय आने पर समस्त शिक्षक प्रार्थना सभागार में एकत्र होंगे, जहाँ मृतक छात्रा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी, जो आजमगढ़ के एक स्कूल की छात्रा थी। जिसके बैग में मोबाइल पाए जाने पर विद्यालय के अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना उसके अभिभावकों को दी गई। इसके बाद छात्रा द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। हम परिवार की इस दुर्भाग्यपूर्ण क्षति के लिए ईश्वर से उन्हें इसे सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करेंगे।

6. विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य 

• आजमगढ़ में एक लड़की की आत्महत्या के बाद उचित जाँच के बिना प्रधानाचार्या और शिक्षक की गिरफ्तारी क्या उचित है? वह भी यह जानते हुए कि विद्यालय में मोबाइल फोन लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। वह लड़की स्कूल परिसर में मोबाइल के साथ पकड़ी गई थी।

• गिरफ्तार की गई प्रधानाचार्या और शिक्षक अपना नियमित कार्य कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से सभी शिक्षकों में भय एवं अनिश्चितता फैल गई है।

• उत्तरप्रदेश का समस्त निजी विद्यालय समुदाय शिक्षकों के हितों के लिए एकजुट है और बिना किसी उचित जाँच के हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है।

7. अप्सा द्वारा दिए गए बैनर को स्कूल के गेट पर और पोस्टर को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा।

8. विद्यालय में 8 अगस्त, 2023 को कोई समारोह या सामाजिक जमावड़ा न किया जाए क्योंकि इसे एक गंभीर विरोध दिवस के रूप में मनाया जाना है।

डॉ. गुप्ता ने शिक्षक वर्ग की ऐसी दयनीय स्थिति को देखकर अत्यंत चिंतित होते हुए कहा कि बच्चों को प्रेम व स्नेह देने वाले एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक प्रयास करने वाले शिक्षकों की इस प्रकार प्रताड़ना और अपमान समाज को सिर्फ गर्त की ओर ले जाएगा, जो अत्यंत विचारणीय समस्या है।

Dr. Bhanu Pratap Singh