आगरा। भारतीय जनता पार्टी आगरा महानगर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन प्रतापपुरा स्थित रमाना ग्रांड में किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, उनके जीवन और उपलब्धियों को देशवासियों के सामने व्यापक रूप से प्रस्तुत करना था।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया ने विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, चिकित्सा, शिक्षा एवं विधिक क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया। उन्होंने मोदी जी के द्वारा गरीब, महिलाओं और युवाओं के लिए किए गए कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के 25 करोड़ गरीब परिवार गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। मोदी जी की योजनाओं ने महिलाओं को मुफ्त आवास, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। युवाओं को रोजगार, मुफ्त मुद्रा लोन, शिक्षा, खेल और आईटी के क्षेत्र में सुनहरे अवसर मोदी जी की देन हैं।
सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कटारिया, भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विधायक जीएस धर्मेश, पूर्व अध्यक्ष भानु महाजन, उद्योगपति पूरन डावर, शिक्षाविद अरविंद मिश्रा, एडवोकेट बसंत गुप्ता, नितिन जौहरी, टीएन अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने महापुरुषों और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों ने पीएम मोदी के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने विचार साझा किए।
अशोक कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और नेतृत्व ने देश को नई दिशा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा का संकल्प जो मोदी जी ने लिया, उसने समाज के हर वर्ग तक जीवन की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाईं। उद्योगपति पूरन डावर ने व्यापारिक संगठनों की ओर से जीएसटी दरों में कमी करने के लिए पीएम का धन्यवाद व्यक्त किया, जिससे व्यापार और उद्योग को बड़ी राहत मिली।
भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए पूरे देशवासियों में संकल्प और जोश है।
सम्मेलन में एमएलसी मानवेंद्र सिंह, रमेश वाधवा, दिनेश भारत, महेश शर्मा, नितेश अग्रवाल, सीए दीपिका मित्तल, हेमंत भोजवानी, राहुल सागर, रश्मि धाकड़, रोहित कत्याल, मनोज राजौरा, स्वीटी कालरा, अभिषेक गुप्ता, पंकज सचदेवा, राजू परमार, प्रेम सिंह धाकड़, अनिल सारस्वत, आशीष पाराशर, मनवीर सिंह चौहान, योगेश दिवाकर, राहुल जैन, उपमा गुप्ता, निधि शर्मा, कुमकुम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025