loot in agra

तमंचा के बल पर इंडियन ओवरसीज बैंक में 56.98 लाख की लूट

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. थाना सदर के अंतर्गत रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी। बदमाशों ने बैंक में घुसकर स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद 56.98 लाख रुपये लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाश स्टाफ को बाथरूम में बंद कर गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद पूरे शहर की नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का दावा है कि बदमाश जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।

तमंचा और चाकू के बल पर लूट

घटना शाम पांच बजे की है। इंडियन ओवरसीज बैंक, रोहता में लेनदेन का काम बंद हो चुका था। सभी ग्राहक बैंक से जा चुके थे। सिर्फ बैंक स्टाफ रह गया था। अचानक चार बदमाश बैंक में दाखिल हुए। बदमाशों के हाथ में चाकू और तमंचे थे। उन्होंने बैंक में मौजूद स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए। इसके बाद स्ट्रांग रूम को खुलवाकर उसमें रखे 56.98 लाख रुपये समेट लिए। बैग में रुपये रखने के बाद बदमाशों ने बैंक के स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दो बाइक से फरार हो गए।

मध्य प्रदेश की ओर भागे बदमाश

जानकारी होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद,  पुलिस महानिरीक्षक एसतीश गणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। पुलिस का कहना है कि बदमाश मध्य प्रदेश की ओर भाग गए हैं और इसी कारण कुछ पता नहीं चल पा रहा है।