वृन्दावन कुम्भ मेले का कार्य समय से पूर्ण किया जायेः मंडलायुक्त

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा, वृंदावन। वृंदावन में लगने जा रहे कुंभ मेला की तैयारियां अब जोर पकड रही हैं। सरकारी मशीनरी की आदत और मंशा के मुताबिक यहां भी कामों को समय पर पूरा करना बडी चुनौती होगी। मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने पर्यटन सुविधा केन्द्र में कुम्भ से संबंधित बैठक लेते हुए निर्देश दिये हैं कि कुम्भ मेला से संबंधित सभी कार्यों के लिए समय सीमा निश्चित करके पूर्ण कराये जायें। प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखा जाये तथा कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाये। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 516 लाख का बजट उन्हें प्राप्त हो चुका है। वह समतलीकरण एवं रोड़ निर्माण का कार्य यथाशीघ्र करायें।
एक फरवरी से 1000 क्यूसेक पानी यमुना जी में अतिरिक्त मात्रा में छोड़ा जायेगा
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में स्नान हेतु चार घाटों का निर्माण यथाशीघ्र किया जाये, उनमें से एक शाही स्नान घाट के रूप में विकसित किया जाये। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि 100 मीटर चौड़े घाटों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दस मीटर चौड़ा स्नान हेतु बेस बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक फरवरी से 1000 क्यूसेक पानी यमुना जी में अतिरिक्त मात्रा में छोड़ा जायेगा।
श्री कुमार ने विद्युत विभाग को जारी किये गये 200 लाख रूपये की धनराशि से पांच ट्रान्सफार्मर, एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जिंग पांइट एवं अच्छी विद्युत व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य आपर्ति विभाग से गैंहू, चावल के साथ गैस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि 06 सस्ते राशन की दुकानें मेला क्षेत्र में खोली जायेंगी, साथ ही ट्रेक्टरों के माध्यम गैस से सिलेण्डर भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
जल निगम द्वारा खोदी गयी रोड़ों को प्रत्येक दशा में इसी माह ठीक कराया जाये
मण्डलायुक्त ने सभी ड्रेनेजों का पानी टैप करके वाटर ट्रीटमेंट भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में ड्रेनेज का पानी सीधा यमुना जी में न गिरे। उन्होंने मेला क्षेत्र में रोड़वेज बसों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिये कि उनके द्वारा खोदी गयी रोड़ों को प्रत्येक दशा में इसी माह ठीक कराया जाये।
गंगाजल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश, श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े
बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने मेला स्थल का स्थानीय निरीक्षण किया। उन्होंने बनाये जा रहे पक्के घाट को देखा तथा उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्टॉल एवं टेन्ट लगने वाले स्थानों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मेला व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने उच्चस्तरीय शौचालय, टॉयलेट निर्माण एवं गंगाजल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए बिछाई जाने वाली पाईप लाइन की भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कुंभ मेलाः वृंदावन के लिए लगाई जाएंगी 280 जेनर्म बस
गोवर्धन, बरसाना आदि स्थानों के लिए रोडवेज की बडी बसें लगेंगी

मथुरा। कुंभ मेला की तैयारियों को अब मूर्तिरूप मिलने लगा है। रोडवेज भी यात्रियों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी निभाने के लिए कमर कस रहा है। मथुरा रोडवेज को छोटी यानी जेनर्म की 280 बसों का इंतजाम करने को कहा गया है। वृंदावन में संकरी जगह हैं इस लिए यहां छोटी बसें ही लगाई जाएंगी। बाकी दूसरे स्थानों जैसे गोवर्धन, बरसाना आदि के लिए रोडवेज की बडी बसें लगाई जांएगी। एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि 280 बसों की व्यवस्था का निर्देश मिला है। इसके लिए 100 छोटी बसें हम अपने मथुरा डिपो से लगाएंगे। इसके अलावा 80 बसों के लिए अलीगढ तथा 100 बसों के लिए आगरा को डिमांड भेजी गई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh