banty grover

सरहिन्द पंजाब श्रद्धांजलि यात्राः दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आमंत्रण, देखें तस्वीरें

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. हिन्दू धर्मरक्षक गुरु गोविन्द सिंह जी और उनके चार वीर पुत्रों के बलिदान को लेकर अभियान फाउंडेशन द्वारा ‘सरहिन्द पंजाब श्रद्धांजलि  यात्रा’ निकाली जाएगी। इस संबंध में अभियान फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिंदर  सिंह सिरसा से आज उनके निवास पर मुलाकात कर यात्रा का निमंत्रण दिया।

होगा स्वागत

सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिनिधिमंडल को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। कहा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी गुरु नानक सेवा संगत के साथ यात्रा के दिल्ली आगमन पर गर्म जोशी से स्वागत करेगी।

25 दिसम्बर को दिल्ली में पड़ाव

यात्रा का 25 दिसम्बर को रात्रि पड़ाव दिल्ली है और 26 दिसम्बर को कमेटी सुबह आयोजन समिति के साथ सयुंक्त प्रेस वार्ता करेगी। प्रतिनिधिमंडल में यात्रा संयोजक रवि दुबे, यात्रा प्रभारी बंटी ग्रोवर, मास्टर गुरनाम सिंह एवं राजेश भारद्वाज उपस्थित थे।

आगरा किला से शुरू होगी यात्रा

‘सरहिन्द पंजाब श्रद्धांजलि  यात्रा’ आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ तक आयोजित की जा रही है। यात्रा 25 दिसम्बर, 2020 को  आगरा किला से रवाना होगी। यह चार राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब जाएगी। यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार का ध्यान सात मांगों की ओर खींचा जाएगा।

सात मांगें

1.बाल दिवस 14 नवम्बर की जगह गुरु गोविन्द सिंह जी के शहीद पुत्रों की स्मृति में शहीदी दिवस 26 दिसम्बर किया जाए।
2.कक्षा 6 वीं से 8 वीं कक्षा तक के शैक्षिक पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘चमकौर युद्ध’ को शामिल किया जाए।

3.फतेहगढ़ साहिब से लेकर पटना साहिब तक एनएच-2 का नाम ‘माता गुजर कौर राजमार्ग’ किया जाए।

4.गुरु गोविन्द सिंह जी व उनके परिवार का चरित्र 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड में शमिल किया जाए।

5.चमकौर तथा फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ में अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्मारक गुरूगोविन्द सिंह जी के चारो पुत्रों की स्मृति में बनाया जाये।

6.भविष्य में कोई भी नया उपग्रह, लड़ाकू विमान, अथवा नए वैज्ञानिक अविष्कार का नामकरण गुरु गोविन्द सिंह के चारों शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेहसिंह के नाम पर किया जाए

7.गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो के ‘राजीव चौक’  स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरु तेग बहादुर चौक’  किया जाए।