baba kalidas

Lock down में गुरुदेव बाबा कालीदास का अभियान- भूखा न रहे कोई

NATIONAL

गुरुदेव बाबा श्री कालीदास श्री शिव शक्ति बाबा कालीदास धाम आश्रम में बांट रहे खाद्यान्न
Tinsukia (Assam, India) नर सेवा नारायण सेवा। भूखा न रहे कोई। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण भारत सरकार द्वारा देश हित में लिए गए फैसले लॉकडाउन के कारण गरीबों के सामने संकट गै। खाने पीने की समस्या आ खड़ी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस विषय पर अपील करनी पड़ी। इसके साथ ही  गुरुदेव बाबा श्री कालीदास ने लॉकडाउन शुरू होते ही गरीबों की सेवा सहायता के लिए अभियान छेड़ दिया।

हजारों लोगों को बांट चुके राशन

गुरुदेव बाबा श्री कालीदास अब तक हजारों व्यक्तियों तक राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं। श्री शिव शक्ति बाबा कालीदास धाम तिनसुकिया आसाम आश्रम में जहां पहुंचने वाले हर जरूरतमंद व्यक्ति को राहत सामग्री बिना भेदभाव के बांटी जा रही है। तिनसुकिया में यह अभियान एक अलग ही पहचान बनता जा रहा है।

आज का अभियान आज इसी कड़ी में गुरुदेव बाबा कालीदास के पावन सानिध्य में लगभग 2500 व्यक्तियों के मध्य राशन सामग्री बांटी गई। गरीबों को 5 किलो आटा, 7 किलो चावल, 1 किलो  दाल, 1 लीटर खाद्य तेल,  साबुन नहाने का तथा कपड़े धोने का साबुन भी वितरित किया। अभियान में तिनसुकिया आसाम के पुलिस प्रमुख भी सहायता