जहाँगीरपुर हिंसा: ANI ने VHP और बजरंग दल पर केस दर्ज वाली रिपोर्ट वापस ली

जहाँगीरपुर हिंसा: ANI ने VHP और बजरंग दल पर केस दर्ज वाली रिपोर्ट वापस ली

NATIONAL


समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली के जहाँगीरपुर हिंसा मामले में विहिप और बजरंग दल पर केस दर्ज करने वाली रिपोर्ट वापस ले ली है. एजेंसी ने इसकी वजह ग़लत जानकारी बताई है.
पहले एएनआई ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगनानी के हवाले से बताया था कि इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दिल्ली प्रांत के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.
साथ ही ये भी रिपोर्ट दी गई थी कि पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ़्तार किया है. अब एएनआई ने रिपोर्ट वापस ले ली है.
हालाँकि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने टीवी चैनल ने पत्रकारों को बताया था कि बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
इससे पहले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस क्यों निकालने दिया गया. इस बीच इस मामले में अभियुक्त असलम और अंसार को अदालत ने दो और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जबकि चार अन्य अभियुक्तों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
-BBC

Dr. Bhanu Pratap Singh