एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस)और एएलएस फोटोग्राफी फोरम ने 1 सितंबर 2024 से 7 सितंबर 2024 तक आर्ट गैलरी, सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (सीएसओआई), नई दिल्ली में एक सप्ताह तक चलने वाली फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 सितंबर 2024 को सुश्री मीनाक्षी नटराजन (मुख्य अतिथि और पूर्व संसद सदस्य) और श्री रोहित सूरी (सम्मानित अतिथि और संस्थापक-स्टूडियो V18)के हाथों श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एएलएस) की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस प्रदर्शनी में एएलएस नेशनल फोटोग्राफी मंथ चैलेंज 2024 के विजेताओं की भी घोषणा की गई।
इस प्रदर्शनी में बीस फोटोग्राफर प्रकृति, शहरी जीवन और एशियाई संस्कृति जैसे विषयों पर अपनी तस्वीरों को प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रतिभागियों में मनोज कृष्णन, अनीता चंद, किरण बबल, नीति परती, वंदना भसीन, मनीषा अमोल, दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. मीनल, विख्यात भसीन, शिवप्रिया, डॉ. सास्वती दास, छाया बाली, राजेश कुमार पासवान, निशा वाधवा, रितेश किशोर , प्रियंका कुमारी, विकास पटेल, नितिन, अंकित शुक्ला और जाहिदा शेख शामिल हैं।
कई प्रतिष्ठित कलाकार, फ़ोटोग्राफ़र और फ़ोटोग्राफ़ी प्रेमी सप्ताह भर चलने वाली प्रदर्शनी में भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और सम्मानित दर्शकों ने एएलएस और इसकी पहल की सराहना की।
एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस) पूरी दुनिया में एशियाई साहित्य, कला और स्वदेशी भाषाओं को बढ़ावा देती है और इसका फोटोग्राफी समुदाय, एएलएस फोटोग्राफी फोरम सभी स्तरों के फोटोग्राफरों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु मंच प्रदान करता है।
-up18News
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025