prof ashok mittal

Agra University का ‘पढ़े आगरा, बढ़े आगरा’ अभियान, नोट करें मोबाइल नम्बर

NATIONAL REGIONAL

अब दो जुलाई को होगा कार्यक्रम, प्रतिभागियों को दिए जाएंगे ई-बैज, अनुभवों पर छपेगी किताब

Agra (Uttar Pradesh, India)। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) का “पढ़े आगरा, बढ़े आगरा” अभियान चल रहा है। मंगरवार को छठवां कार्यक्रम हुआ। आगरा महानगर के साथ-साथ संपूर्ण आगरा जिले में प्रातः 11 बजे से 11.45 तक अभियान चला। संपूर्ण आगरा जिले से प्रतिभागियों ने अपने घरों से  हिस्सेदारी की। घरों में एक पुस्तक को पढ़ा। किताबों के साथ  एक सेल्फी खींचकर उसे पढ़े आगरा बढ़े आगरा के अधिकृत नंबर 7895906656 पर भेजा।

माता-पिता, दादा-दादी ने भी पढ़ी किताबें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति प्रोफ़ेसर अशोक मित्तल ने विश्वविद्यालय सचिवालय में एक पुस्तक को पढ़कर सहभागिता की। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर व उससे जुड़े महाविद्यालयों,  इंटरमीडिएट, हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों ने घरों से उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह भी है की घरों से छात्रों के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी ने ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद भी  किताबों को पढ़ते हुए सहभागिता की है।

प्रतिभागियों को मिलेंगे ई-बैज

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है क्या पढ़ा और उनका क्या अनुभव रहा, उसे 25 जून  तक साझा करें। उनकी साझा की गई जानकारी को भविष्य में पुस्तक के रुप में भी प्रकाशित किया जाएगा। पढ़े आगरा बढ़े आगरा में भेजे गए लेखों को संपादित किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही प्रकाशित करने का प्रयास है। “पढ़े आगरा, बढ़े आगरा” के छठवें कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-बैज प्रदान किया जाएगा। उनकी फोटो padheagra.com पर भी प्रकाशित की जाएगी. 

दो जुलाई को होगा अगला कार्यक्रम

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अतिरिक्त, जिला प्रशासन व जिले के शिक्षा संवर्ग के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया। वेबसाइट व कार्यक्रम के लिए शहर भर के लोगों को प्रोत्साहित करने में ईजी डाट के गजेन्द्र प्रताप सिंह, ललित कला संस्थान के दीपक कुलश्रेष्ठ का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम में सहभागिता संबंधी विस्तरित जानकारी शीघ्र padheagra.com पर उपलब्ध होगी। पढ़े आगरा, बढ़े आगरा के समन्वयक डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि पढ़े आगरा, बढ़े आगरा अभियान के छठवें कार्यक्रम की सफलता के बाद सातवां आयोजन वृहस्पतिवार,   2 जुलाई  2020 को प्रातः 11 बजे से 11.45 तक किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए यहां ईमेल भी कर सकते हैं  padheagra@gmail.com