आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर नोटिस तामील करने गए दरोगा ने दुकानदार के चटाचट चार-पांच थप्पड़ लगा दिए। इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस बारे में एसीपी शाहगंज मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि दुकानदार के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि दुकानदार ने दो लाख रुपये की चैन गिरवी रखी थी और बदले में 90 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन दुकानदार ने न तो रुपये दिए और न ही चैन ही वापस दी।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। नोटिस तामील करने के लिए दुकानदार को बुलाया जा रहा था। कई बार में बुलाने पर भी वह नहीं आया। इस पर दरोगा नोटिस तामील करने गए थे। इस दौरान मारपीट की घटना का पता चला।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गिफ्ट शॉप पर पहले दरोगा पहुंचते हैं। वह दुकानदार से कहते हैं बाहर आ जा। दुकानदार कस्टमर को सामान दे रहा था। वह कहता है कि सर शॉप छोड़कर कैसे आ सकता हूं। मैं शाम को आ जाऊंगा। इतना सुनने पर दरोगा पहले दुकानदार के हाथ से मोबाइल फोन छीनते हैं। इसके बाद उसके गाल पर एक के बाद एक चार-पांच थप्पड़ मार देते हैं। महिला कस्टमर ये देख डरकर दुकान से बाहर निकल जाती है। आवाज सुनकर सिपाही भी अंदर आ जाता है। सिपाही भी दुकानदार से कहता है कि हम यहीं खड़े हैं, दुकान बंद कर लो और साथ चलो।
एसीपी शाहगंज का कहना है कि मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
- भारत नेशनल टैलेंट हंट 2025: “जनरल नॉलेज प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन पूरे देश में - March 31, 2025
- नए वित्त वर्ष से होंगे बड़े बदलाव, टैक्स-बैंकिंग, जमा-बचत व जीएसटी से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव, जानिए आपके पॉकेट पर क्या पड़ेगा असर - March 31, 2025
- मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी” - March 31, 2025