आगरा। सीडीओ ऑफिस पर आंदोलनरत दो किसान नेताओं को हालत बिगड़ने पर फिर से जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। उधर तीसरे किसान नेता छीतरिया ने धरनास्थल पर मोर्चा संभाल रखा है। अभी तक मांगें पूरी होते न देख किसानों ने कल यानि एक जनवरी को मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच करने का ऐलान किया है।
धरने पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर के अलावा छीतरिया और चौधरी दिलीप सिंह ने पहले भूख हड़ताल शुरू की थी। तीन दिन पहले श्याम सिंह चाहर ने अन्न के साथ जल का भी त्याग कर दिया था। श्याम सिंह चाहर की हालत ज्यादा बिगड़ती जा रही थी। डाक्टर उन्हें लगातार अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे रहे थे। प्रशासन ने आज श्याम सिंह चाहर के साथ ही दिलीप सिंह को अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनकी सभी जांचें की गईं।
धरनास्थल पर अब किसानों का नेतृत्व छीतरिया द्वारा किया जा रहा है। इस बीच श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह ने एक जनवरी को मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेताओं का कहना है कि बार-बार वायदा करके भी अधिकारी अपनी कही बातों को पूरा नहीं कर रहे।
सहकारिता विभाग में हुए घोटालों की जांच के आधार पर जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने कहा कि सहकारिता घोटाले के दोषियों को तुरंत निलंबित कर जेल भेजा जाए।
धरना स्थल पर इंद्रजीत सिंह, सत्यवीर चाहर, प्रदीप शर्मा, अशोक कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह पुष्पेंद्र सिंह, रामगोपाल चाहर, राकेश कुशवाह, राकेश सोलंकी, रामू चौधरी, गजेन्द्र शर्मा, सुभाष चौधरी, राहुल छोकर, विजेंद, रामगोपाल चाहर, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, किशन कुमार, दीपू चाहर, यशपाल सिंह, नरेंद्र चाहर, दीपू चोधरी, सुनील सिंह, नारायण सिंह, बासुदेव कुशवाह, मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा, बाबूलाल, सोनवीर, धर्मपाल सिंह, अशोक कुमार, राकेश,धर्मपाल राणा, अशोक, चेतन सरूप रावत, रमाकांत रावत, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र शर्मा,उदयवीर सिंह, रविंद कुमार, रामवीर त्यागी, इंडजीत सिंह, दाताराम प्रधान, राजकुमार रावत, देवेंद्र सविता, अतुल सिरोही, हितेश कुमार, राजेश सिंह, बांकेलाल रावत, गजेंद्र सिंह चाहर, राहुल कुमार, आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025