Agra News: नव वर्ष आगमन की खुशी में शहर भर में हुए धार्मिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन कर भक्त कर रहे अगुवाई

स्थानीय समाचार

आगरा। गुरुद्वारा गुरु का बाग, मधु नगर पर सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और गुरुद्वारा गुरु का बाग प्रबंधक कमेटी द्वारा नव वर्ष 2025 के आगमन की खुशी में आयोजित किए गए कीर्तन दरबार में हजारों संगत ने पंक्तिबद्ध होकर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेका।

अलौकिक कीर्तन दरबार के मौके पर गुरुद्वारे को आकर्षक लाइटिंग और आकर्षक फूलों से सजाया गया गया था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब दीवान पर सुशोभित थे। कीर्तन दरबार की आरंभता पाठ श्री रहिरास साहिब के साथ हुई। कीर्तनकार अमृतसर से आए भाई जोरा सिंह और भाई जगदीप सिंह, हजूरी रागी भाई मेजर सिंह द्वारा शब्द गुरबाणी कीर्तन किया।

नव वर्ष के आगमन की खुशी में संगत की ओर से बोले सो निहाल- सतश्री अकाल के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। गुरुद्वारा गुरु का ताल के बाबा राजेंद्र सिंह इंदौलिया, महंत हरपाल सिंह, कंवलजीत सिंह का गुरु का सरोपा पहनाकर सम्मान किया गया। प्रबंधक कमेटी के ज्ञानी रविंद्र सिंह ने गुरु महाराज के आगे अरदास कर संसार में सभी की खुशहाली की कामना की।

आतिशबाजी के साथ गुरु महाराज की सवारी को अपने निजस्थान सचखंड पहुंचाया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह ललिया, परमजीत सिंह मक्कर, बंटी चावला, अरजिंदर पाल सिंह, गुरुसेवक श्याम भोजवानी, अमरजीत सिंह वाधवा, मलकीत सिंह, जयमल सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, तरनप्रीत सिंह पुरी, तेजपाल सिंह, सतनाम सिंह लालिया, गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह मेहर, अमनप्रीत सोबती, बलविंदर सिंह सूरी, जगमीत सिंह वाधवा, सुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, आरएस ओबेरॉय आदि मौजूद रहे।

शिवाजी मार्केट मंदिर में सुंदर कांड और भजन संध्या

आगरा। बिजलीघर चौराहा पर शिवाजी मार्केट स्थित श्री राम हनुमान मंदिर पर शिवाजी मार्केट एसोसिएशन और बजरंगी बली के भक्तों ने नववर्ष के स्वागत में सुंदर कांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया। हरिमोहन शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

इस मौके पर पंडित अवधेश शास्त्री ने आरती के बाद भंडारे का वितरण कराया। कमेटी के अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी, आजाद जैन, राकेश पुरी गगनदीप लूथरा, अमित भाटिया, प्रदीप लूथरा, राहुल चोपड़ा, प्रदीप मल्होत्रा, मनोज भाटिया, मुनालाल अग्रवाल सूरज, संतोष, शोभी भाई, मोहित आदि मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Dr. Bhanu Pratap Singh