आगरा। ताजमहल के समीप स्थित ताजगंज 500 मीटर बाजार को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित करते हुए आगरा नगर निगम ने ताजगंज 500 मीटर बाजार संगठन के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत दिया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने व्यापारियों की भूमिका को सराहा, सम्मानित किये गये
संगठन और व्यापारियों का सराहनीय योगदान
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार शहर के बाजारों को प्लास्टिक मुक्त करने और दुकानों पर डस्टबिन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सफलता व्यापारियों के सक्रिय सहयोग के बिना संभव नहीं थी।
व्यापारियों ने लिया सामूहिक संकल्प
संगठन के संस्थापक चेतन अरोरा ने बताया कि बाजार क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करने का संकल्प लिया। सभी दुकानों, रेडी-पटरी और ठेलों पर डस्टबिन अनिवार्य किए गए हैं तथा कपड़े और जूट के थैलों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया गया है।
टूरिस्ट सुरक्षा के लिए उठी चौकी की मांग
कार्यक्रम में व्यापारियों ने ताजगंज तांगा स्टैंड पर पर्यटकों के साथ होने वाली लूटपाट और अराजक तत्वों के जमावड़े पर चिंता व्यक्त की और वहां स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की मांग उठाई।
ये व्यापारी रहे मौजूद
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष व्रजमोहन अरोरा, महासचिव गोविन्द वर्मा, रविंद्र वर्मा, रामकुमार प्रजापति, नरेश सहगल, शिवम् शर्मा, मयंक अग्रवाल, शिवनाथ जादौन, पवन शिवहरे, अरविन्द गोयल, राहुल शिवहरे, प्रदीप राठौर, अली हुसैन, राजेश गुप्ता, इरशाद, आसिफ, सुनील, मुन्ना सहित अनेक व्यापारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025