आगरा: अमेरिकन इंस्टिट्यूट के द्वारा शहीद स्मारक पार्क में पर्यावरण सरंक्षण व् प्रदुषण नियंत्रण के उद्देश्य की दिशा मैं एक सकारात्मक कदम उठाते हुए विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पौधरोपण किया गया जिसमें नीम , जामुन, गुलर , पिलखन ,बेलपत्र आदि पौधे लगाए गए व् प्रत्येक विद्यार्थी को एक एक पौधा लगाने के लिए दिया गया।
अमेरिकन के निर्देशक प्रदीप तोमर न बताया की करीब 7 वर्षों से प्रतिवर्ष अमेरिकन इंस्टिट्यूट पौधरोपण व् निःशुल्क वितरण करता आ रहा है । सभी विद्यार्थियों से शहीदों के बलिदानो के बारे मैं याद दिलाते हुए “ Each one Plant one “ की शपथ दिलवाई गयी और विद्यार्थियों ने यह वायदा किया की वो न सिर्फ प्रतिवर्ष पौधरोपण करेंगे अपितु उनका ध्यान भी रखेंगे ।
पौधरोपण के पूर्व , हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा मैं आने वाली चुनौतियाँ व् उनके समाधान के विषय पर विद्यार्थियों एवम शिक्षकों के द्वारा एक चर्चा की गयी जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व् अपने विचार रखे ।
पौधरोपण मैं ललित , हरिओम , शिवानी, प्रियांशी,माधवी, रोली, उस्मान, अनुज, गौरव , अनुष्का, दीपिका, प्रियंका आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025