आगरा। नकारात्मकता से जूझ रही युवा पीढ़ी को नई दिशा देने के लिए लायंस क्लब प्रयास और इस्कॉन आगरा द्वारा 13 अप्रैल को ‘आरंभ 2025’ मेगा यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सायं 4 से 6 बजे तक सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित होगा, जिसमें 1000 से अधिक युवा भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व शिक्षक अमोघ लीला प्रभु, जो युवाओं को बताएंगे कि कैसे जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सफलता की ओर बढ़ा जा सकता है।
तनाव मुक्त जीवन और सकारात्मक सोच का संदेश
अमोघ लीला प्रभु “The Secret of Success” विषय पर अपने विचार साझा करेंगे और युवाओं को बताएंगे कि तनाव, अवसाद और आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों से कैसे बाहर निकलें और जीवन को अर्थपूर्ण बनाएं।
इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और दशावतार नृत्य नाटिका के साथ होगा, जिसे उर्वशी डांस अकैडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
भविष्य की कठिनाइयों से निपटने की तैयारी
आयोजन से जुड़ी अदिति गौरांगी ने बताया कि 2025 ज्योतिषीय दृष्टिकोण से एक चुनौतीपूर्ण वर्ष होने वाला है। ग्रहों की स्थिति समाज को भ्रमित कर सकती है, ऐसे में यह आवश्यक है कि युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आरंभ करें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह महोत्सव मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा।
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, सभी आयु वर्ग के लिए खुला आयोजन
लायंस क्लब प्रयास की अध्यक्ष अशु मित्तल और सचिव मनीष बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पास या रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अब तक शहर के कई स्कूल-कॉलेजों से सैकड़ों छात्र पंजीकरण कर चुके हैं, साथ ही यह आयोजन हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला है।
- जानकीपुरम जमीन घोटाला: अपर्णा यादव की मां समेत एलडीए के पांच तत्कालीन कर्मियों पर केस दर्ज - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025