आगरा। थाना सदर क्षेत्र की महर्षिपुरम कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्ञानेश शर्मा (42) की राइफल साफ करते समय अचानक गोली लगने से मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, पन्ना पैलेस के पास रहने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार सत्यदेव शर्मा के बेटे ज्ञानेश छत पर अपनी सेमी-ऑटोमैटिक लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अनजाने में गोली चल गई, जो ठोड़ी के नीचे लगी और सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई। आवाज सुनते ही उनकी पत्नी मनीषा छत पर पहुंचीं और ज्ञानेश को खून से लथपथ हालत में पड़े पाया। घटना के समय घर में दंपती के अलावा कोई नहीं था।
कुछ ही देर में पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के समय मृतक के माता-पिता पास की ही एक गमी में गए हुए थे। ज्ञानेश के दो बेटे हैं—बड़ा 15 वर्ष का और छोटा 11 वर्ष का, दोनों उस समय स्कूल में थे। जानकारी के अनुसार, वे गुरुग्राम की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे और पिछले कुछ समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।
रिटायर्ड सूबेदार सत्यदेव शर्मा ने बताया कि यह लाइसेंसी सेमी-ऑटोमैटिक राइफल पहले उनके नाम थी, जिसे उन्होंने दो वर्ष पहले ज्ञानेश के नाम कराई थी। सफाई के दौरान मैगजीन में एक राउंड मौजूद था, जिसका ज्ञानेश को अंदाज़ा नहीं था। उसी राउंड के फायर होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह वाकई एक्सीडेंटल फायर है या इसके पीछे किसी और वजह की संभावना है—जैसे किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी या आत्महत्या की आशंका।
एडीसीपी आदित्य कुमार के मुताबिक, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।
- BBC न्यूज का पोस्टर साझा कर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले- इसे कहते हैं भाजपाई-उलटबाँसी… - January 21, 2026
- Agra News: कमला नगर बाजार में “सौंदर्यीकरण” बना व्यापारियों की परेशानी, आमसभा में उठी पार्किंग–शौचालय–नोटिसों की समस्या - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा जननायक का नाम, कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर निकलेगी भव्य बाइक रैली, होगा वयोवृद्धजनों का सम्मान - January 21, 2026