आगरा: थाना रकाबगंज क्षेत्र में शिवाजी मार्केट से गारमेंट व्यापारी के यहां चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 57 लाख रुपये की बरामद किए गए हैं। चोर नोटों से भरी गठरी में सिर पर उठाकर ले जाते समय सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि चोरी की साजिश नौकर ने रची थी। वीडियो कॉल पर रेकी के बाद चोरी की योजना तैयार की गई। इसके बाद 70 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने वारदात में शामिल गैंगस्टर सहित छह को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 57 लाख की रकम की बरामदगी भी कर ली।
पुलिस को गारमेंट व्यापारी शोभराज ने 26 अप्रैल को हुई इस चोरी की घटना में पहले इतनी रकम की जानकारी नहीं दी थी। चोर 15 से 20 लाख की चोरी की आशंका पर आए थे, मगर 70 लाख से अधिक रकम मिलने पर उसे ले गए। हालांकि वजन अधिक होने की वजह से काफी रकम शोरूम में ही छोड़ गए। पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिला। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में दो ऐसे हैं, जिनका बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले छह अभियुक्तों को दबोचा है। इस वारदात का मुख्य आरोपी बादल पीड़ित के यहां ही काम करता था। वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ ने एक लाख की नगद पुरस्कार की राशि देने की घोषणा की है।
इस वारदात में शामिल विशाल एवं अन्य अभियुक्त के खिलाफ लूट, डकैती, गैंगस्टर जैसे गंभीर मामले पंजीकृत हैं। विशाल कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है। 57 लाख की नकदी रिकवर होने की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है।
- मीट एट आगरा 2025: जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से, 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत - October 27, 2025
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025