आगरा। दीपावली की रात जब पूरा शहर रोशनी और खुशियों में डूबा था, तब ट्रांस यमुना इलाके में एक चोर पुलिस को खुली चुनौती देता घूम रहा था। 24 घंटे के भीतर चोर ने छह घरों में सेंध लगाई और लाखों रुपये की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गया। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
रिटायर्ड इंजीनियर के घर से 40 लाख की चोरी
विकास नगर निवासी उमेश वर्मा, जो जल निगम में इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे 276 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और 60 हजार रुपये नगद गायब थे। चोरी का कुल मूल्य करीब 40 लाख रुपये बताया गया है।
प्रकाशपुरम में अमित कुमार के घर हाथ साफ
इसके बाद चोर ने प्रकाशपुरम निवासी अमित कुमार के घर को निशाना बनाया। अमित ने बताया कि दिवाली की रात पूजा के बाद उन्होंने आभूषण अलमारी में रख दिए थे, लेकिन मंदिर में रखी नगदी वहीं छोड़ दी थी। देर रात लगभग तीन बजे चोर छत के रास्ते घर में घुसा और दो लाख रुपये नकद व जेवरात लेकर फरार हो गया। कुल नुकसान लगभग 20 लाख रुपये बताया गया है।
अन्य घरों में भी सेंध
इसी क्षेत्र में एक रिटायर्ड दरोगा के घर से चोर ने 12 हजार रुपये नगद ले लिए। इसके अलावा तीन अन्य घरों में भी चोरी की गई। एक घर में बक्सा खुला मिला, हालांकि उसमें से कुछ चोरी नहीं हुआ।
सीसीटीवी में कैद, पुलिस अब भी खाली हाथ
त्योहार के मौके पर लगातार हुई चोरियों ने मोहल्ले में दहशत पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त कागज़ों में रही, वरना एक ही क्षेत्र में छह चोरियां नहीं हो सकती थीं। चोर की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025