आगरा। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के लिए आज सोमवार का दिन कुछ खास रहा। एक ओर कमेटी ने बढ़ते जा रहे तापमान में राहगीरों के कंठ को शीतलता प्रदान करने के लिए पूर्व की भांति इस बार भी एमजी रोड स्थित अपने सेवा कार्यालय “बजाजा सेवा सदन” के बाहर गेट पर शीतल जल की प्याऊ की शुरुआत की।
इसी मौके पर मरीजों की सेवा के लिए एक ऑक्सीजन कन्सीटेटर गुप्तदान के रूप में कमेटी को प्राप्त हुआ। दानदाता परिवार ने एमजी रोड कार्यालय पर यह कन्सीटेटर कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को सौंपा।
प्याऊ के शुभारंभ पर राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 सालों से कमेटी नियमित इसी प्रकार शीतल जल की प्याऊ सेवा संचालित करती आ रही है।
इस मौके पर महामंत्री राजीव अग्रवाल,राकेश कुमार अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता व नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति खास रही।
फार्मा फ्रेंड्स मित्र मंडली की प्याऊ
आगरा। फार्मा फ्रेंन्डस एवं मित्र मंडली द्वारा शुरू की गई ठंडे मिनरल वाटर की प्याऊ का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया।
संगठन के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि यह प्याऊ गर्मी के मौसम में राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने का काम करेगी।
इस अवसर पर पार्षद रिषभ गुप्ता, गिरिजा शंकर गुप्ता, नितिन गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अनुज जैन, अमित वार्ष्णेय समीर भटनागर, सौरभ बंसल, विभव मिश्रा, अंकित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रवि बंसल, अंकुर सिंघल, अनुज अग्रवाल, हर्ष चोपड़ा, अरून कपूर, मोहित बंसल, नितिन बंसल, सौरभ अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: आपत्तिजनक वीडियो बनाकर छह साल से महिला का उत्पीड़न, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी पुलिस - April 8, 2025
- Agra News: भरतपुर पुलिस ने दबोचे आगरा के दो शातिर ठग, बैंक लोन दिलाने के नाम पर लगाते थे चूना - April 8, 2025
- आगरा में 13 से लगेगा मेंटल हेल्थ कार्निवल, सात दिन में सात प्रख्यात एक्सपर्ट सिखाएंगे तनावमुक्त जीना - April 8, 2025