आगरा: पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में कई बार अजब मामले सामने आते रहे हैं। इस बार एक मामले में पति द्वारा पत्नी के लिए ऊंची हील वाली सैंडल न लाना तलाक तक पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पत्नी अपने पति से ऊंची हील वाली सैंडल की मांग कर रही थी, पति ने एक बार दिला भी दी लेकिन दो दिन में वह उससे गिर गई और सैंडल टूट गई। इसके बाद पत्नी दोबारा ऊंची हील वाली सैंडल मांग रही थी और पति ने मना कर दिया था। पति का आरोप है कि मना करने पर पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और झगड़ा किया। फिर भी बात नहीं बनी तो पत्नी मामले को लेकर पुलिस तक चली गई और रिश्ता खत्म करने के लिए कहने लगी।
पुलिस ने यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया। इस संबंध में काउंसलर का कहना है कि युवक-युवती की शादी वर्ष 2024 में ही हुई थी। युवती को बचपन से ही ऊंची हील की सैंडल पहनने का शौक है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। पत्नी एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। काउंसलिंग के बाद दोनों को समझाकर राजीनामा करवा दिया गया।
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025