आगरा: अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी। जीआरपी आगरा कैंट ने रेलवे स्टेशन के सुलभ शौचालय की उत्तर दिशा मे पार्सल कार्यालय के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी का 01 मोबाईल फोन बरामद किया।
अभियुक्त का नाम व पता:-
नदीम अब्बास पुत्र रसीद निवासी राधे वाली गली गली नं0 03 शिव नगर जगनेर रोड थाना शाहगंज आगरा हाल पता पक्का तालाब ख्वासपुरा थाना शाहगंज आगरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण:-
एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 9000 रु0/-
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान:-
दिनांक 12.06.2024, रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर बने सुलभ शौचालय की उत्तर दिशा मे पार्सल कार्यालय की ओर करीब 25 कदम की दूरी पर से
अपराध का तरीक़ा:-
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो दिल्ली से आगरा व मथुरा तक ट्रेनो में बैठकर सफर करताहै और इसी बीच अपना शिकार ढूंढ लेता है। जैसे ही यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाते है उन्हे चुरा लेता है। इतना ही नहीं यात्रियों से मेल जोल बढ़कर और मौका मिलते ही उनके कीमती सामानों की चोरी कर लेता है।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025