आगरा: अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी। जीआरपी आगरा कैंट ने रेलवे स्टेशन के सुलभ शौचालय की उत्तर दिशा मे पार्सल कार्यालय के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी का 01 मोबाईल फोन बरामद किया।
अभियुक्त का नाम व पता:-
नदीम अब्बास पुत्र रसीद निवासी राधे वाली गली गली नं0 03 शिव नगर जगनेर रोड थाना शाहगंज आगरा हाल पता पक्का तालाब ख्वासपुरा थाना शाहगंज आगरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण:-
एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 9000 रु0/-
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान:-
दिनांक 12.06.2024, रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर बने सुलभ शौचालय की उत्तर दिशा मे पार्सल कार्यालय की ओर करीब 25 कदम की दूरी पर से
अपराध का तरीक़ा:-
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो दिल्ली से आगरा व मथुरा तक ट्रेनो में बैठकर सफर करताहै और इसी बीच अपना शिकार ढूंढ लेता है। जैसे ही यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाते है उन्हे चुरा लेता है। इतना ही नहीं यात्रियों से मेल जोल बढ़कर और मौका मिलते ही उनके कीमती सामानों की चोरी कर लेता है।
- ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, वृंदावन में लगा जाम; सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ा दबाव - December 31, 2025
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025