आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव खलौआ में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शादी के महज छह दिन बाद ही नवविवाहिता अपने ससुरालियों को नींद की गोलियां खिलाकर आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव खलौआ निवासी जगबीर पुत्र रामवीर की शादी एक दिसंबर को अयोध्या की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद परिजन बहू को लेकर गांव लौटे, जहां मुंह दिखाई और लेडी संगीत सहित सभी पारंपरिक रस्में भी संपन्न हुईं।
घटना छह दिसंबर की रात की है। नवविवाहिता ने परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना बनाया। खाना खाने के बाद सभी गहरी नींद में सो गए। अगली सुबह धूप निकलने तक किसी की आंख नहीं खुली। जब परिजन जागे तो देखा कि नवविवाहिता घर में नहीं है। खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला।
घर की अलमारी खुली मिली और उसमें रखे आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन गायब थे। जगबीर ने बताया कि बेड के पास टैबलेट के रैपर भी पड़े मिले, जिससे आशंका है कि पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं, जिससे सभी बेहोश हो गए और वह मौका पाकर सामान लेकर फरार हो गई।
पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर थाना मलपुरा में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025