SP singh baghel on doctor kidnapping

अपहृत डॉ. उमाकांत गुप्ता को मुक्त कराने में केन्द्रीय विधि राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अहम भूमिका, देखें वीडियो

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

New Delhi, Capital of India. केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एवं आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने डॉ. उमाकांत गुप्ता को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई है। रात्रि में जैसे ही उन्हें ट्रांस यमुना निवासी डॉ. गुप्ता के अपहरण के बारे में जानकारी मिली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने अपना काम किया।

प्रोफेसर बघेल ने बताया कि अपहृत को मुक्त कराने में आगरा और धौलपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। वैसे तो हम लोग पुलिस के खिलाफ खूब बोलते हैं लेकिन आज बहुत अच्छा काम किया है। बिना किसी फिरौती के डॉक्टर को मुक्त कराया है, जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने फोन करके आगरा और धौलपुर के पुलिस अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने चिकित्सक के परिजनों से भी फोन पर बातचीत की। वरिष्ठ भाजपा नेता दिगम्बर धाकरे ने उन्हें पल-पल की जानकारी दे रहे थे।