आगरा। डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज आगरा कॉलेज, आगरा के गंगाधर शास्त्री सभागार में मंगलवार को हुए विशेष आयोजन एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों तथा रोवर्स-रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डॉ आंबेडकर के विचार युवाओं के लिए आदर्श
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने कहा कि “डॉ. आंबेडकर का जीवन, संघर्ष और विचार आज के युवाओं के लिए आदर्श हैं। एन.सी.सी., एन.एस.एस. और रोवर्स-रेंजर्स के छात्र समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के सच्चे प्रतिनिधि हैं।”
कैप्टन अमित अग्रवाल एवं कैप्टन रीता निगम ने युवाओं को देश सेवा और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया। रोवर्स-रेंजर्स की संयोजिका डॉ. कल्पना चतुर्वेदी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।
रैली के माध्यम से दिया गया सामाजिक संदेश
कार्यक्रम के उपरांत एक रैली का आयोजन किया गया, जो आगरा कॉलेज से प्रारंभ होकर सेंट जॉन्स कॉलेज तक निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में छात्रों ने डॉ. आंबेडकर का चित्र हाथ में लेकर, भारत माता की जय और समरसता, एकता, संविधान की रक्षा जैसे नारों के साथ जनजागरूकता का संदेश दिया।
उपस्थिति में रही शिक्षकों और विद्यार्थियों की भागीदारी
कार्यक्रम में प्रो. ममता सिंह, प्रो. शेफाली चतुर्वेदी, डॉ. अल्पना ओझा, डॉ. मनीषा दोहरे, डॉ. शशिकांत पांडे, डॉ. संध्या मान, प्रो. भोपाल सिंह, डॉ. विकास कुमार सिंह, प्रो. सीमा सिंह सहित अनेक संकाय सदस्य एवं छात्र मौजूद रहे।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025