आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र की विभव नगर चौकी पर नशे में धुत महिला ने जमकर हंगामा किया। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। खबरों के अनुसार, चौकी के बाहर महिला निर्वस्त्र होकर बैठ गई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने चौकी से चादर लाकर महिला को ढक दिया और राहगीर महिलाओं की मदद से उसे चौकी में बैठाया गया। इसके बाद उसके परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला पांच बच्चों की मां है और रोजाना शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत बन चुकी है। पुलिस ने समझाकर महिला को उसके पति और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के चलते चौकी के बाहर देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
महिला कुछ दिन पहले ही चौकी के पास किराए पर रहने आई है। वह रास्ते में किसी दुकान पर सामान लेने के दौरान दुकानदार से लड़ रही थी। उसके परिवार वालों को चेतावनी देकर महिला की सुपुर्दगी दी गई है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026