आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र की विभव नगर चौकी पर नशे में धुत महिला ने जमकर हंगामा किया। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। खबरों के अनुसार, चौकी के बाहर महिला निर्वस्त्र होकर बैठ गई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने चौकी से चादर लाकर महिला को ढक दिया और राहगीर महिलाओं की मदद से उसे चौकी में बैठाया गया। इसके बाद उसके परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला पांच बच्चों की मां है और रोजाना शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत बन चुकी है। पुलिस ने समझाकर महिला को उसके पति और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के चलते चौकी के बाहर देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
महिला कुछ दिन पहले ही चौकी के पास किराए पर रहने आई है। वह रास्ते में किसी दुकान पर सामान लेने के दौरान दुकानदार से लड़ रही थी। उसके परिवार वालों को चेतावनी देकर महिला की सुपुर्दगी दी गई है।
- दुधवा नेशनल पार्क के खुले द्वार: वन मंत्री ने किया पर्यटन सत्र का शुभारंभ, सैलानियों को तोहफे में मिली निशुल्क जंगल सफारी - November 1, 2025
- लखनऊ को यूनेस्को ने दी नई पहचान, बना ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई - November 1, 2025
- सनातन के सशक्त संदेश बने डॉ अभिषेक वर्मा, सद्गुरू सुधांशु महाराज ने की सराहना - November 1, 2025