sushil kumar yadav

Hathras gang rape case में RVP अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने यूं निकाला गुस्सा, देखें वीडियो

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Bhopal, Madhya Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के हाथरस केस (Hathras gang rape case) में राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने भारी गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अचरज के साथ पूछा है कि देश में यह क्या हो रहा है। इस प्रकरण पर टीवी चैनल की चुप्पी पर भी श्री यादव ने आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने यूपी की योगी सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया है।

समाचार चैनलों पर गुस्सा निकाला

एक वीडियो जारी कर श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय वंचित पार्टी बेटियों पर इस तरह के अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। सड़कों पर आकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस तरह के प्रकरणों को गंभीरता से लें। कुछ समाचार चैनलों पर नाम लेकर आरोप लगाया कि ये अपने बाप के इशारे पर ही बोलते हैं। इन्हें हाथरस में हुई दलित बेटी की हत्या दिखाई नहीं दे रही है। आइए सुनते हैं वीडियो में।

14 सितम्बर की घटना

उल्लेखनीय है कि युवती के साथ 14 सितंबर, 2020 को सामूहिक दुष्कर्म की किया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसपर जानलेवा हमला भी किया था। पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। जीभ भी काट दी थी। वह दो हफ्ते से जेएन मेडिकल कालेज, अलीगढ़ में भर्ती थी। उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर सोमवार को सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

इन पर है गैंगरेप का आरोप
युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह  दम तोड़ दिया। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने  बताया कि युवती की मौत हो गई है। पीड़िता ने संदीप, रामू, लवकुश और रवि पर गैंगरेप का आरोप लगाया था संदीप को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रामू और लवकुश को भी गिरफ्तार किया गया। शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

161 और 164 के तहत बयान में रेप का आरोप लगाया था

पीड़िता के 161 और 164 के तहत बयान दर्ज हुए तो उसने अपने साथ रेप और तीन अन्य लोगों का भी नाम लिया. जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप की धारा 376डी बढ़ाते हुए तीन अन्य आरोपियों को भी आरोपी बनाया गया था। पीड़ित क मौत के बाद सभी आरोपी संदीप, लवकुश, रामकुमार और रवि के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 तामील कराई गई है। सभी आरोपीजेल में है।

परिजनों को 25 लाख, सरकारी नौकरी और घरः योगी

युवती की सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली में मौत हो गई। इससे यूपी की सियासी पार चढ़ गया है। यूपी के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को 25 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और एक घर देने की घोषणा की है। विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। जिलाधिकारी के स्तर से 10 लाख रुपये दिए जा चुके हैं।  

रेप से इनकार

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ (JN medical college Aligarh) की रिपोर्ट के हवाले से जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार (DM Hathras Praveen Kumar Laxkar) और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर (SP Hatrhas vikrant vir) ने कहा कि युवती के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है। उस पर हमले के दौरान रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।