आगरा: “कौन है जिसके पास कुछ कमी नहीं, आसमा के पास भी तो जमीं नहीं।” दिव्यांगता को हराते हुए अपनी मेधा से मुकाम हासिल करने वाले ऐसे ही मेधावियों को डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति प्रदान की। सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी स्थित जेपी सभागार में अमर उजाला फाउंडेशन, दिव्यांग सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और विकलांग सहायता संस्था की ओर से 12 राज्यों के 93 मेधावियों को 17.16 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित, प्रदेश सरकार की दिव्यांगजन विभाग की ब्रांड एंबेसडर हिमानी बुंदेला ने दिव्यांगों में जोश भरते हुए कहा, “सात साल पहले मैं भी दर्शक दीर्घा में बैठी थी लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आज आपके बीच मुख्य अतिथि के रूप में हूं।” उन्होंने दिव्यांग भाई बहनों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। संस्था सचिव अनिल अग्रवाल ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई तो छात्रवृत्ति कार्यक्रम के संयोजक सुनील विकल ने छात्रवृत्ति की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एफमेक अध्यक्ष और उद्यमी पूरन डावर ने की। युवाओं से उद्यमशील बनने को कहा, जिससे वो समाज के लिए कुछ कर सकें। ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने ट्रस्ट के सफर और छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके सफल छात्रों की कहानी से दिव्यांगों में प्रेरणा भरी। समारोह में शैलेंद्र नरवार निर्देशित संस्था की डाक्यूमेंट्री का विमोचन और प्रदर्शन भी किया गया। अंत में छात्रवृत्ति में शीर्ष स्थान पर रहने वाले 15 दिव्यांगों को मंच से उतरकर अतिथियों ने छात्रवृत्ति से सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में दिव्यांग सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक राम शरन मित्तल, अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश, सचिव प्रेम शंकर अग्रवाल, डॉ. रंजना बंसल उपस्थित थीं। अंत में उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुनीश्वर गुप्ता और रीनेश मित्तल ने संभाला।
इस अवसर पर जेएस फौजदार, वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी, राजकुमार जैन, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, निर्मला दीक्षित, डॉ. विनोद माहेश्वरी, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, जितेंद्र फौजदार, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, रेणुका डंग, डॉ. वीके आहूजा, मुनेंद्र जादौन, दिवाकर तिवारी, राकेश शुक्ला, नंद किशोर गोयल, प्रतिभा जिंदल, श्रुति सिन्हा, बबिता पाठक, वत्सला प्रभाकर, रितु गोयल आदि मौजूद थीं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले - January 18, 2025
- Agra News: छठवीं बार अस्पताल में भर्ती कराए गए किसान नेता चाहर, सीडीओ ऑफिस पर किसानों का धरना जारी - January 18, 2025
- Agra News: अब सुबह दस बजे से होंगे पोस्टमार्टम, सांसद चाहर ने दिए थे निर्देश - January 18, 2025