agra police

यूपी पुलिस पर हमला, पथराव कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया, दुम दबाकर लौट गए पुलिस वाले

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के फतेहपुर सीकरी (Fatehpur sikri ) थाना क्षेत्र के गांव मई बुजुर्ग में हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर ले जा रही पुलिस पर हमला हुआ है (Attack on UP police in Fatehpur sikri )। पुलिस पर पथराव कर परिजनों ने हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया। पुलिस के हथियार भी काम न आए। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। हिस्ट्रीशीटर, उसकी मां समेत नौ लोगों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अच्छा है हिस्ट्रीशीटर के परिजनों पर हथियार नहीं थे, अन्यथा कानपुर के बिकरू कांड की पुनरावृत्ति हो सकती थी।

गैंगस्टर समेत अन्य आपराधिक इतिहास के चलते मनीष पुजारी थाना फतेहपुर सीकरी का हिस्ट्रीशीटर है। नियमित निगरानी में थाने पहुंचकर हाजिरी नहीं देने और कई बार बुलाने पर थाने नहीं पहुंचने के चलते देर रात उपनिरीक्षक सुनील तोमर, उपनिरीक्षक रोहित आर्य, आरक्षी वीर सिंह गांव मई बुजुर्ग में मनीष पुजारी के घर पहुंचे। उससे पूछताछ की। उसे हाजिरी के लिए थाने लेकर चलने लगे।

यह देख मनीष पुजारी के भाई, भतीजे एवं मां ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। एकाएक पथराव से पुलिसकर्मी सन्न रह गए। मनीष पुजारी को उसके परिवारीजनों ने पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। पथराव से घायल पुलिस वाले कुछ भी करने की स्थित में नहीं थे। पुलिस टीम को खाली हाथ थाने लौटना पड़ा। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनीष ,पुजारी उसके भाई, भतीजे एवं मां समेत नौ लोगों के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाना वह सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना फतेहपुर सीकरी के प्रभारी निरीक्षक राजकमल बालियान के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मनीष पुजारी के अपराध में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी। निगरानी करने थाने लाकर पूछताछ के लिए पुलिस टीम इसके घर गई थी, तभी उसके परिजनों ने पथराव कर दिया। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।