आगरा। जिला कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने छापा मार कर सहायक लेखाकार प्रशांत कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई से कलक्ट्रेट परिसर में खलबली मच गई।
प्रशांत कुमार की एक बुजुर्ग महिला ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी कि वह पेंशन बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने प्रशांत को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही महिला ने उसे पैसे पकड़ाए, टीम के सदस्यों ने प्रशांत कुमार को दबोच लिया।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल हो गया। कोषागार में वकील और अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। टीम प्रशांत को अपने साथ ले गई।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह मामले में रिवीजन याचिका स्वीकार, 29 नवम्बर को पुनः सुनवाई - November 12, 2025
- Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार - November 12, 2025
- Agra News: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन जब्त, 79 पर चालान - November 12, 2025