आइडियल आयुष्मान मंदिर है जीवनी मंडी
– मरीजों से बातचीत करके लिया फीडबैक
– पल्स पोलियो की दवा पिलाने के संदर्भ में बच्चों की मां से की बातचीत
आगरा: मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बुधवार को शहरी स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा से आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। सीडीओ ने प्रत्येक कमरे में जाकर वहां की व्यस्थाओं को परखा, जिसमें पंजीकरण काउंटर देखा। केंद्र पर रोजाना कितने मरीज आते हैं और किस-किस बीमारी का उपचार होता है, मरीजों का चेक-अप कैसे किया जाता है, मरीजों को दवाइयां कितनी प्रकार की दी जाती हैं यह सब जानकारी प्राप्त की।
डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि केंद्र पर 150 तरह की दवाइयों का वितरण मरीजों को किया जाता है। सीडीओ ने इस दौरान केंद्र पर स्थित दवाइयों के स्टोर का भी निरीक्षण किया। दवाइयों के रख-रखाव को देखकर सीडीओ ने तारीफ की।
सीडीओ ने एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजीव वर्मन को सभी केंद्रों को ऐसे ही व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने केंद्र पर स्थित परिवार कल्याण कक्ष का भी निरीक्षण किया और सभी रिकॉर्ड का अवलोकन किया। सभी पूर्ण एवं सही पाए गए। सीडीओ ने इसके उपरांत लेबर रूम को चेक किया। यहां पर दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और प्रशंसा की।
सीडीओ द्वारा इस दौरान केंद्र पर स्थित कोल्ड चैन का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर टीकाकरण से संबंधित सभी वैक्सीन रखी जाती है। केंद्र के निरीक्षण के उपरांत सीडीओ ने कहा कि यह एक आइडियल आयुष्मान आरोग्य मंदिर है।
इसके बाद सीडीओ ने पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत घर-घर चल रही टीम एक्टिविटी की जांच की साथ ही टीम नंबर 10 के टीम मेंबरों से संपर्क किया और प्रतिरक्षित किए गए बच्चों की मां से पल्स पोलियो की दवा पिलाने के संदर्भ में बातचीत की।
कार्यक्रम के तहत चल रही गतिविधि की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने केंद्र पर आए मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने जोड़ों में दर्द की मरीज मधु और गर्भवती सुरमा से केंद्र पर दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजीव वर्मन, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी, अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के फील्ड मॉनिटर योगेंद्र दीक्षित व केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025
- Agra News: रंग महल बोदला में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, वामन अवतार और श्रीराम–श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकें - October 26, 2025
- मन की बात: जन-जन की बात: सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना PM मोदी का प्रेरणादायक संबोधन - October 26, 2025