Agra News: उधार खाना न देने पर दबंगों ने होटल कर्मचारी के साथ की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

Crime

आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर उधार खाना न देने पर कुछ दबंगों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

सिकंदरा थाने से करीब 200 मीटर दूर चौपाटी रेस्टोरेंट और कैफे है। यहां पर काम करने वाले सोनवीर सोलंकी का आरोप है कि मंगलवार को रेस्टोरेंट के एक दुकान का संचालक हर्षित आया। उसने खाना खाया। जब उसको खाने का बिल दिया तो उसने बिल देने से मना करते हुए कहा, बाद में दे दूंगा।

कर्मचारी ने कहाकि मालिक ने उधार देने से मना किया है। बिल का भुगतान करना होगा। इस पर हर्षित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देकर चला गया। दस मिनट बाद वह अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया। आते ही कर्मचारी संग मारपीट शुरू कर दी। उसे जमकर पीटा।

रात को आरोपी फिर से रेस्टोरेंट पर आया और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। ये घटना रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh