आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर उधार खाना न देने पर कुछ दबंगों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सिकंदरा थाने से करीब 200 मीटर दूर चौपाटी रेस्टोरेंट और कैफे है। यहां पर काम करने वाले सोनवीर सोलंकी का आरोप है कि मंगलवार को रेस्टोरेंट के एक दुकान का संचालक हर्षित आया। उसने खाना खाया। जब उसको खाने का बिल दिया तो उसने बिल देने से मना करते हुए कहा, बाद में दे दूंगा।
कर्मचारी ने कहाकि मालिक ने उधार देने से मना किया है। बिल का भुगतान करना होगा। इस पर हर्षित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देकर चला गया। दस मिनट बाद वह अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया। आते ही कर्मचारी संग मारपीट शुरू कर दी। उसे जमकर पीटा।
रात को आरोपी फिर से रेस्टोरेंट पर आया और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। ये घटना रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है।
-एजेंसी
- श्रीमद् भागवत कथा: सप्तम दिवस कथा में भक्तों को सुनाई श्री कृष्ण सुदामा कथा, भक्त हुए भाव विभोर - March 12, 2025
- Agra News: होला मोहल्ला उत्सव को तीर्थ यात्रा रवाना तख्त श्री हजूर साहिब सचखंड नांदेड़ (महाराष्ट्र) - March 12, 2025
- Agra News: यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए फंड मैनेजमेंट के तरीके - March 12, 2025