आगरा: ब्रजधाम की पावन धरा पर एक बार फिर श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार भक्ति की रसधार में उत्साह का रंग मिलाने को तैयार है।
श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार आगरा द्वारा गोवर्धन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय 56 भोग मनोरथ के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र विमोचन सोमवार को कमला नगर स्थित शुभ मंगलम बैंकट हॉल में हुआ।
श्री गिरिराज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बलकेश्वर महादेव मंदिर के महंत सुनील नागर ने आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह का शुभारंभ किया।
संस्था के चरण सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने बताया कि 22 व 23 दिसंबर को दो दिवसीय छप्पन भोग मनोरथ कार्यक्रम काष्णि गुरु श्री शरणानंद जी आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, संत गया प्रसाद जी की समाधि के सामने गोवर्धन में संपन्न होगा।
प्रदीप अग्रवाल एवं नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस संदर्भ में एक वृहद आमंत्रण यात्रा आगरा की श्री राम बारात मार्ग पर 18 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से निकाली जाएगी। इसमें सभी शहर वासियों को 25000 से अधिक माखन मिश्री की टिक्की की प्रसादी वितरित की जाएगी। 50 से अधिक स्थानों पर आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया जाएगा
आरएस गुप्ता व मनीष बंसल ने बताया 19 दिसंबर को बी बी ग्रांट एंड कन्वेंशन कमला नगर में 5:00 बजे से श्री गिरिराज जी महाराज के नाम की मेहंदी लगाई जाएगी और भजन संध्या होगी।
योगेश बंसल, रजनीश गुप्ता ने बताया कि आगरा के प्रसिद्ध हलवाई कार्यक्रम आयोजन से 10 दिन पूर्व से हीआगरा में वैष्णव पद्धति से 11111 किलो विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करेंगे। 20 दिसंबर को गोवर्धन में भट्टी पूजन के साथ ही भंडारे की तैयारी भी शुरू हो जाएंगी।
अभिषेक सिंघल व विष्णु गोयल ने बताया कि 22 दिसंबर को सुबह नौ से कृत्रिम रजत सुरभि गाय द्वारा व सत्यकोषीय परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी कुंडो के जल से श्री गिरिराज जी महाराज का गोपाल सहस्त्रनाम मंत्र उच्चारण के मध्य गोविंदाभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से श्री गिरिराज जी के डोले के साथ श्री हरि नाम संकीर्तन करते हुए सप्तकोसीय दुग्ध धार व पुष्प वर्षा कर परिक्रमा दी जाएगी। सायं 7:30 बजे से गुरु शरणानंद आश्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
23 दिसंबर को मुख्य आयोजन होगा। इसमें सुबह 11 बजे से 551 साधुओं की सेवा की जाएगी। दोपहर 12 बजे से देसी विदेशी फूलों से सुसज्जित भव्य फूल बंगला, हीरा मोती पन्ना मणिक आदि रत्नों से जडित आभूषणों का श्रंगार श्रीगिरिराज जी महाराज को धारण कराया जाएगा। अपने इष्ट का भक्त रंग बिरंगी रोशनी के मध्य दर्शन लाभ लेंगे। साथ ही महाप्रसादी भी भक्तों में अनवरत रूप में वितरित होनी शुरू हो जाएगी जो कि कार्यक्रम समाप्ति तक चलती रहेगी। सायं 5 बजे से छप्पन भोग स्थल पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। रात्रि 9 बजे अमृत तुल्य दुग्ध का प्रसाद श्री गिरिराज जी महाराज को लगाया जाएगा। रात्रि 9:30 बजे शयन आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा से श्रद्धालुओं को गोवर्धन ले जाने के लिए जगह-जगह 50 से अधिक निशुल्क बसें लगाई जाएंगी
आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर सुबोध यादव, उमेश कंसल, निखिल अग्रवाल, सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, अजय रेमंड, केडी गुप्ता, मनीषा गोयल, सोनाली बंसल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Sterling Hospitals Achieves 50th Kidney Transplant in 2025, Reinforcing Leadership in Advanced Renal Care - July 21, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर एफआईआर, योगेंद्र राणा बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा - July 21, 2025
- Samson Brothers to lead Kochi Blue Tigers - July 21, 2025