उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने मई में लगाए गए प्रतिबंधों को उठाने का आदेश दिया है.
देश के सरकारी मीडिया के मुताबिक उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस से 74 मौत हुई है. किम जोंग उन ने दूसरे देशों के तुलना में इतनी कम मौतों को अभूतपूर्व चमत्कार बताया है.
उत्तर कोरिया की स्थिति पर करीब से नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश के आधिकारिक आँकड़ों से सच बाहर आने की संभावना नहीं है.
उत्तर कोरिया ने कोई टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं किया है, इसके बजाय कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन और घरेलू उपचार का सहारा ले रहा है.
किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कहा कि उनके भाई ने कोरोना वायरस के लक्षण महसूस किए थे. उन्हें बुखार हुआ था जिससे लगता है कि उन्हें कोरोना हुआ था.
किम यो जोंग ने देश में कोरोना वायरस के लिए दक्षिण कोरिया को जिम्मेदार बताया है, हालांकि दक्षिण कोरिया ने इन आरोपों का खंडन किया है.
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026