उत्तर कोरिया: किम ने की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा – Up18 News

उत्तर कोरिया: किम ने की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा

INTERNATIONAL


उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने मई में लगाए गए प्रतिबंधों को उठाने का आदेश दिया है.

देश के सरकारी मीडिया के मुताबिक उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस से 74 मौत हुई है. किम जोंग उन ने दूसरे देशों के तुलना में इतनी कम मौतों को अभूतपूर्व चमत्कार बताया है.

उत्तर कोरिया की स्थिति पर करीब से नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश के आधिकारिक आँकड़ों से सच बाहर आने की संभावना नहीं है.

उत्तर कोरिया ने कोई टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं किया है, इसके बजाय कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन और घरेलू उपचार का सहारा ले रहा है.

किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कहा कि उनके भाई ने कोरोना वायरस के लक्षण महसूस किए थे. उन्हें बुखार हुआ था जिससे लगता है कि उन्हें कोरोना हुआ था.

किम यो जोंग ने देश में कोरोना वायरस के लिए दक्षिण कोरिया को जिम्मेदार बताया है, हालांकि दक्षिण कोरिया ने इन आरोपों का खंडन किया है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh