उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने मई में लगाए गए प्रतिबंधों को उठाने का आदेश दिया है.
देश के सरकारी मीडिया के मुताबिक उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस से 74 मौत हुई है. किम जोंग उन ने दूसरे देशों के तुलना में इतनी कम मौतों को अभूतपूर्व चमत्कार बताया है.
उत्तर कोरिया की स्थिति पर करीब से नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश के आधिकारिक आँकड़ों से सच बाहर आने की संभावना नहीं है.
उत्तर कोरिया ने कोई टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं किया है, इसके बजाय कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन और घरेलू उपचार का सहारा ले रहा है.
किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कहा कि उनके भाई ने कोरोना वायरस के लक्षण महसूस किए थे. उन्हें बुखार हुआ था जिससे लगता है कि उन्हें कोरोना हुआ था.
किम यो जोंग ने देश में कोरोना वायरस के लिए दक्षिण कोरिया को जिम्मेदार बताया है, हालांकि दक्षिण कोरिया ने इन आरोपों का खंडन किया है.
-एजेंसी
- Agra News: घर से नाराज होकर निकला किशोर, पुलिस ने खोजकर किया परिजनों के सुपुर्द - November 10, 2024
- Agra News: दुकान से बैटरियां सहित एक लाख की नगदी चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - November 10, 2024
- जुकाम को रोकिए मत, बहने दीजिए वरना कान की हड्डी गल जाएगी, आईसोकॉन में विशेषज्ञों ने दी सलाह - November 10, 2024