महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापेमारी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला एनआईए NIA की रेड से जुड़ा हुआ है। सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम मुंबई और महाराष्ट्र में 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कई सहयोगियों, शार्प शूटर्स और हवाला ऑपरेटरों पर की जा रही है। यह छापेमारी मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगाँव, बोरीवली, सांताक्रुज, मुंब्रा और भिंडी बाजार जैसे इलाकों में शुरू है। यह छापेमारी में कई हवाला ऑपरेटर, ड्रग तस्कर समेत कई ऐसे लोगों पर की जा रही है जिनके डी गैंग (D-Gang) से काफी करीबी संबंध हैं। आपको बता दें कि फरवरी महीने में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था। एनआईए (NIA) की छापेमारी फिलहाल उसी संबंध में बताई जा रही है।
क्या फिर किसी नेता की गिरफ्तारी होगी?
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक फ़िलहाल जेल की सालों के पीछे हैं। उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के सदस्यों से संबंध रखने और टेरर फंडिंग का आरोप जांच एजेंसी द्वारा लगाया गया है। बीजेपी के नेता अभी भी महाराष्ट्र के अन्य मंत्री अनिल परब की जल्द गिरफ्तारी का दावा करते हैं। सूत्रों की मानें तो एनआईए के हाथ कई अहम् सबूत और दस्तावेज लगे हैं।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025