फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म में एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ पर आधारित एक पीरियड फिल्म में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन ‘एक थी डायन’ के निर्देशक कानन अय्यर करेंगे.
यह फिल्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस की जाएगी और इसे OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है. सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में थे.
विक्रांत मैसी के साथ ‘गैसलाइट’ की भी कर रहीं शूटिंग
इसी के साथ एक्ट्रेस वर्तमान में विक्रांत मैसी के साथ गुजरात में अपनी आगामी फिल्म ‘गैसलाइट’ की भी शूटिंग कर रही है. हाल ही में, दोनों को राज्य के द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए भी देखा गया था. बाद में सारा ने विक्रांत के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा की थीं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा था, “आपको साथ पाकर अच्छा लगा. फिल्म बनाना, प्रेरणा देना, मेरा हाथ पकड़ना, वहां रहना और हर एक बात में मेरी मदद करना, धन्यवाद जय भोलेनाथ.” ‘गैसलाइट’ सारा अली खान और विक्रांत की साथ में पहली फिल्म होगी.
विक्की कौशल के साथ भी आएंगी नजर
इसी के साथ वह विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की ‘अनटाइटल्ड’ फिल्म में भी नजर आएंगी. विक्की की कैटरीना कैफ से शादी के ठीक बाद दोनों ने पिछले साल दिसंबर में इंदौर में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने जनवरी में पहला शेड्यूल पूरा किया. विक्की कौशल और सारा अली खान की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी दिनों से बातें हो रही हैं, लेकिन अब तक फिल्म का नाम ऑफिशियल नहीं किया गया है.
-एजेंसियां
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026