Agra News: कमलानगर में विवाहिता पर कथित जानलेवा हमला, घायल हालत में घर से निकाली; वीडियो-CCTV के बाद भी FIR नहीं होने का आरोप

Crime

आगरा। कमलानगर थाना क्षेत्र के एफ ब्लॉक में घरेलू हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता यथा अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने आधी रात उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता का कहना है कि हमला करने के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में घर से बाहर निकाल दिया गया.

पीड़िता के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसे “घर का मामला” बताकर लौट गई। यथा का आरोप है कि पुलिस ने न तो आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई की और न ही अब तक मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि घटना से जुड़े वीडियो और सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद हैं।

मेडिकल रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि, फिर भी कार्रवाई नहीं

यथा अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें चोटों की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं होने से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पीड़िता का दावा है कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय टालने की कोशिश कर रही है।

मिलीभगत के आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस और ससुराल पक्ष के बीच मिलीभगत के संकेत मिल रहे हैं, इसी वजह से केस को दबाने की कोशिश हो रही है। न्याय न मिलने से परेशान यथा ने उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा और न्याय की मांग तेज

मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि जब वीडियो और सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत मौजूद हैं, तब भी यदि कार्रवाई नहीं होती तो यह कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पीड़िता ने स्पष्ट कहा है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी जान को खतरा बना रहेगा।

फिलहाल पीड़िता न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने की तैयारी में है।

Dr. Bhanu Pratap Singh