covid hospital in agra

Corona के नाम पर अस्पतालों ने लूटा है तो भरें फार्म, वापस मिल सकती है लूटी गई रकम, यहां करें क्लिक

Crime HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. क्या आपको लगता है कि कोरोना के इलाज के नाम पर अस्पताल ने आपको लूट लिया? क्या आपको इलाज के दौरान बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा? अब क्या आप चाहते हैं कि इलाज के नाम पर लूटा गई धनराशि वापस मिल जाए? अगर इन सवालों के जवाब हां में हैं तो एक फार्म भरना होगा। सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में केवल आगरा के लिए यह सुविधा दी है।

फार्म में क्या भरना है

सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने ऑनलाइन फार्म भरने के लिए एक लिंक जारी किया है। इसमें मृतक के संबंध में जानकारियां मांगी गई हैं। मृतक का नाम, मृतक का पता, आधार कार्ड संख्या. परिवार के किसी जिम्मेदार सदस्य का मोबाइल नंम्बर व मृतक से सम्बन्ध, मृत्यु का दिनांक,  हॉस्पिटल का नाम जिसमें मृत्यु हुई,  हॉस्पिटल में हुये खर्च की राशि, दिनांक व बिल संख्या, हॉस्पिट्ल में भर्ती रहने का विवरण, दवाओं पर हुये खर्च की राशि, दाह संस्कार कहां किया गया, मृतक के दाह-संस्कार में हुए खर्च की राशि और अन्य झेलनी पड़ी किसी परेशानी का विवरण। 

रकम वापस दिलाने का उद्देश्य

यह जानकारी एकत्रित करने का उद्देश्य इलाज के नाम पर लूटी गई रकम को वापस कराना है। सत्यमेव जयते ट्रस्ट की ओर से कहा गया है यह एक प्रयास है। अगर कोरोना में लुट गए लोगों ने सूचना उपलब्ध कराई तो इसे उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे। मांग की जाएगी कि सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक ली गई राशि मृतक के परिजन को वापस की जाए।

यहां कीजिए क्लिक

https://forms.gle/BgqR7ym41SXD7Cua7