प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर विभाजित करने के प्रयास हो रहे हैं, जो अंततः समाज के लिए विनाशकारी सिद्ध हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने चेताया कि इस प्रकार का विभाजन वही स्थिति पैदा कर सकता है, जैसी वर्तमान में बांग्लादेश में देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर तथाकथित सेक्युलरिज्म का दावा करने वाले लोग चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को कमजोर करने में पूरी ताकत लगाते हैं, लेकिन जब पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं, तब उनकी आवाज़ बंद हो जाती है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो तत्व समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, उन्हें अवसर मिलने पर पहचान का संकट खड़ा करने, अराजकता फैलाने और सनातन धर्म पर प्रहार करने से रोका जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे प्रयासों की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हिंदू समाज को तोड़ने और कमजोर करने वालों को पनपने न दिया जाए। एकजुट होकर आगे बढ़ने से ही सनातन धर्म का भविष्य सशक्त होगा और विश्व स्तर पर उसकी पहचान और ध्वज स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि जब संत समाज एक मंच पर आकर संकल्प लेता है, तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण संतों की साधना और तपस्या का ही प्रतिफल है।
- हिंदी केवल भाषा नहीं, राष्ट्र की आत्मा है: विश्व हिंदी दिवस पर आगरा में गूंजा संस्कारों का स्वर - January 12, 2026
- यूपी में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर गिरी गाज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त - January 12, 2026
- 17 साल का रिश्ता और एक खौफनाक अंत: हरदोई के थाने में पति ने सरेआम पत्नी को मारी गोली - January 12, 2026