आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित जेसीबी चौराहे पर बुधवार की सुबह एक लोडर ट्रक ने स्कूली बस में टक्कर मार दी। हादसे में चार बच्चों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
डीसीपी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई। बच्चों को ले जा रही बस में लोडर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन से चार बच्चे घायल होने की सूचना है। चीख-पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने स्कूल बस से बच्चों को बाहर निकाला, बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया। पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार द्वारा अस्पताल पहुँचकर घायल बच्चों का हालचाल लिया गया एवं चिकित्सकों से वार्ता की गई।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026