आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शंकरपुर घाट पुल के पास आज उस समय सनसनी खैल गई जब एक युवक के आत्महत्या के इरादे से विद्युत हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। यह दृश्य इतना खौफनाक था कि राहगीरों की सांसें थम गईं। बाद और इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान सत्यम पुत्र पूरन सिंह, निवासी नगला प्रेमा के रूप में हुई है। बताया गया कि सत्यम का अपने बहनोई फौरन सिंह के पास आना-जाना था। वह किसी लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन संभवतः परिवार या सामाजिक कारणों से यह रिश्ता संभव नहीं हो पा रहा था। इसी अवसाद में वह हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। जैसे ही युवक के हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ने की खबर पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर सत्यम को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक लाइन के खंभे पर चढ़ा हुआ है और मोबाइल फोन पर किसी से लगातार बात कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वह संभवतः अपनी शादी को लेकर ही किसी से बात कर रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। फतेहाबाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
- नरपिशाचों ने मासूम छात्रा को बनाया ‘हवस का व्यापार’: बिहार से उत्तराखंड और फिर यूपी में सौदेबाजी, 6 महीने बाद चंगुल से भागकर बचाई जान - January 26, 2026
- 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा, बोले- “संविधान ही नए भारत की मार्गदर्शक शक्ति” - January 26, 2026
- रीजनरेटिव मेडिसिन, वैज्ञानिक अनुसंधान और लॉन्गेविटी साइंस में डॉ. प्रभु मिश्रा की ऐतिहासिक उपलब्धि - January 26, 2026